22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 माह से राशि नहीं मिली लाभुकों ने किया रोड जाम

रोड जाम के दौरान विरोध-प्रदर्शन करते पेंशनधारी. खरीक : पिछले 13 माह से पेंशन की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित प्रखंड की तेलघी व अन्य पंचायतओं के सामाजिक सुरक्षा के लाभुकों व वृद्धा पेंशनधारियों ने मंगलवार को 14 नंबर सड़क को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. पेंशनधारी सरकार विरोधी […]

रोड जाम के दौरान विरोध-प्रदर्शन करते पेंशनधारी.

खरीक : पिछले 13 माह से पेंशन की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित प्रखंड की तेलघी व अन्य पंचायतओं के सामाजिक सुरक्षा के लाभुकों व वृद्धा पेंशनधारियों ने मंगलवार को 14 नंबर सड़क को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. पेंशनधारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे.
तख्ती पर लिखा था शराबबंदी के प्रचार में बुजुर्गों के दर्द को क्यों भूल गयी सरकार आदि. तेलघी पंचायत की मुखिया शांति देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुमित कुमार ने उन्हें समझा कर जाम हटवाया. मुखिया प्रतिनिधि ने डीएम को भी सूचना दी. मुखिया शांति देवी ने कहा कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम जैसे त्योहार का समय है. प्रसाशनिक पदाधिकारी लाभार्थियों को अविलंब भुगतान करें अन्यथा गरीबों के हक के लिए आंदोलन किया जायेगा. जाम करने वालों में विपिन मंडल, नागेश्वर मंडल, मीरा देवी, दिनकर चौधरी, सुभाष सिंह, रेणु मनोरमा, शोभा आदि थे.
मांगों को लेकर वकील करेंगे आंदोलन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें