31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजन खुद कर रहे अनुसंधान

भागलपुर: जय किशन शर्मा हत्याकांड में पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं. चार सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कई संदिग्ध कैद हुए हैं. घटना के कुछ चश्मदीदों की भी तसवीर आयी है, लेकिन पुलिस फुटेज की जांच में काफी सुस्त है. अब तक पुलिस ने एक भी संदिग्ध की तसवीर फुटेज से नहीं निकाली है. […]

भागलपुर: जय किशन शर्मा हत्याकांड में पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं. चार सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कई संदिग्ध कैद हुए हैं. घटना के कुछ चश्मदीदों की भी तसवीर आयी है, लेकिन पुलिस फुटेज की जांच में काफी सुस्त है. अब तक पुलिस ने एक भी संदिग्ध की तसवीर फुटेज से नहीं निकाली है. सिर्फ अनुमान के आधार पर ही छापेमारी कर रही है. पुलिस ने चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उन्हें किसी गुप्त स्थान पर रख पूछताछ की जा रही है.

चार हिरासत में
चश्मदीदों के बताये हुलिए के आधार पर पुलिस ने चारों को दबोचा है. उधर पुलिस से ज्यादा परिजन इस कांड में अपडेट हैं. जय किशन शर्मा के परिजन लगातार फुटेज को खंगाल रहे हैं. परिजनों द्वारा फुटेज खंगालने के दौरान ही मेयर की गली से निकले एक संदिग्ध का पता पुलिस को चला. जबकि यह काम पुलिस को करना चाहिए था.

फुटेज में दो ऐसे चश्मदीद हैं, जिन्होंने अपराधियों को देखा है.पुलिस ने उन दोनों चश्मदीदों को अब तक जांच के दायरे में नहीं लाया है. पूछताछ कर उन्हें छोड़ भी दिया. फुटेज में एक व्यक्ति गेट से बाहर निकला और थूक फेंका. इसके बाद फोन पर बात करने लगे. इस व्यक्ति को देख पवन डालुका के घर बाहर जमा हुए तीन अपराधी छिटक कर रोड के दूसरे किनारे पर चले गये,उसके बाद अपराधियों ने सिंगनल मिलने घटना को अंजाम दिया.

एएसपी से तृप्ति ने की बात
जय किशन शर्मा की पुत्री तृप्ति ने केस की मॉनीटरिंग कर रहे एएसपी हरि किशोन राय से फोन पर बात की. एएसपी से परिजनों का आश्वस्त किया कि पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है. टेक्नोलॉजी के आधार संदिग्धों के नंबरों का पता लगाया जा रहा है. दो पांच नंबर पुलिस ने चिह्न्ति किये हैं, उसके धारक फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें