कहलगांव : प्रखंड की लगमा पंचायत के बभनिया गांव के किसान लोगेंद्र नारायण सिंह (60) की मौत चकराहा के पास कोआ नदी में डूबने से हो गयी. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लोगेंद्र बुधवार की सुबह से अपने धान के खेत में मजदूरों से घास निकलवा रहा था. शाम पांच बजे काम ख़त्म होने के बाद किसान ने मजदूरों को गांव की ओर जाने को कहा. वह पास स्थित कोआ नाला धार के किनारे उतर कर हाथ-पैर साफ करने लगा. इसी दौरान पैर फिसलने से वह धार में डूब गया.
ग्ग्रामीणों ने बताया कि लोगेंद्र अच्छा तैराक था, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह खुद को संभाल नहीं पाया. बाढ़ के पानी के कारण कोआ नाला धार में अब भी तेज बहाव है. देर शाम तक जब किसान घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. पूरी रात उसे जगह-जगह ढूंढा गया. गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे गांव से करीब आठ किमी दूर एनटीपीसी के एकचारी स्थित ऐश डाइक पंप हाउस के समीप कोआ नाला में उसका शव मिला. एनटीपीसी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. कहलगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.