28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोआ व सोहना नदी में डूबने से दो की मौत

कहलगांव : प्रखंड की लगमा पंचायत के बभनिया गांव के किसान लोगेंद्र नारायण सिंह (60) की मौत चकराहा के पास कोआ नदी में डूबने से हो गयी. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लोगेंद्र बुधवार की सुबह से अपने धान के खेत में मजदूरों से घास निकलवा रहा था. शाम पांच बजे […]

कहलगांव : प्रखंड की लगमा पंचायत के बभनिया गांव के किसान लोगेंद्र नारायण सिंह (60) की मौत चकराहा के पास कोआ नदी में डूबने से हो गयी. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लोगेंद्र बुधवार की सुबह से अपने धान के खेत में मजदूरों से घास निकलवा रहा था. शाम पांच बजे काम ख़त्म होने के बाद किसान ने मजदूरों को गांव की ओर जाने को कहा. वह पास स्थित कोआ नाला धार के किनारे उतर कर हाथ-पैर साफ करने लगा. इसी दौरान पैर फिसलने से वह धार में डूब गया.

ग्ग्रामीणों ने बताया कि लोगेंद्र अच्छा तैराक था, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह खुद को संभाल नहीं पाया. बाढ़ के पानी के कारण कोआ नाला धार में अब भी तेज बहाव है. देर शाम तक जब किसान घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. पूरी रात उसे जगह-जगह ढूंढा गया. गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे गांव से करीब आठ किमी दूर एनटीपीसी के एकचारी स्थित ऐश डाइक पंप हाउस के समीप कोआ नाला में उसका शव मिला. एनटीपीसी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. कहलगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.

उधर सनोखर थाना अंतर्गत महेशखोर गांव निवासी अनिल दास के पुत्र संजीव दास (14) की गांव के पास ही सोहना नदी में डूबने से मौत हो गयी. संजीव अपनी मां के साथ नदी में स्नान करने गया था. घटना गुरुवार की है. घटना की खबर मिलते ही कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, सनोखर थाना इंचार्ज सुनील कुमार, सन्हौला के सीओ रंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. देर शाम नदी से शव निकाला गया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए शव भागलपुर भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें