भागलपुर : एक ही जांच के लिए तीन बार सैंपल लेने से नाराज मरीज की पत्नी ने जेएलएनएमसीएच के डोयन में करीब पांच मिनट तक हंगामा किया. किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होने से महिला अपने मरीज पति को लेकर चली गयी. शहर के बालटी कारखाना के विजय साह (40) पुत्र सहदेव प्रसाद ने बताया कि उसका इसी साल शिवरात्रि के आसपास हाॅर्निया का आॅपरेशन हुआ था.
मई-जून में विजय को जांडिस (पीलिया) हो गया था. विजय की पत्नी ने बताया कि करीब 10 दिन पहले (सोमवार को) डॉ अमरेश कुमार ने एसजीपीटी, ब्लड सुगर पीपी, एचबीएस एजी कराने को कहा था. विजय के अनुसार, डोयन डायग्नोस्टिक सेंटर ने 10 दिनों में बुधवार को तीसरी बार सैंपल जांच के लिए मांगा, लेकिन रिपोर्ट नहीं दी. रिपोर्ट की बात करने पर सेंटर पर तैनात कर्मचारी ने कहा कि उसका सैंपल खराब हो गया है अत: दोबारा सैंपल लेना होगा.