24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू वार्ड में 10 बेड, 15 मरीज करा रहे इलाज

भागलपुर : ट्रामा वार्ड में एक और डेंगू वार्ड खुलने की प्लानिंग खटाई में पड़ गयी और इधर 10 बेड का बना डेंगू वार्ड ओवरलोड हो गया. मंगलवार को पांच नये डेंगू के मरीजों की भरती होने के बाद यहां पर इलाजरत मरीजों की संख्या 15 पर पहुंच गयी. ओवरलोड होने के कारण डेंगू वार्ड […]

भागलपुर : ट्रामा वार्ड में एक और डेंगू वार्ड खुलने की प्लानिंग खटाई में पड़ गयी और इधर 10 बेड का बना डेंगू वार्ड ओवरलोड हो गया. मंगलवार को पांच नये डेंगू के मरीजों की भरती होने के बाद यहां पर इलाजरत मरीजों की संख्या 15 पर पहुंच गयी. ओवरलोड होने के कारण डेंगू वार्ड में मरीजों को बरामदे से लेकर जमीन पर सुलाना पड़ रहा है. सोमवार को कोतवाली थानाक्षेत्र के सूजागंज निवासी शाश्वत लाल (16 वर्ष) को डेंगू वार्ड में भरती किया गया था.

मंगलवार को अमित कुमार मिश्रा निवासी भीखनपुर, इशाकचक, दीपक कुमार (18 वर्ष) निवासी खिड्डी बरहल बांका, फूल कुमारी देवी(45 वर्ष) निवासी मिरजाचौकी, साहेबगंज, विरेंद्र रे(40 वर्ष), मो तारिक अनवर(19 वर्ष) निवासी जहांपुर, कहलगांव को डेंगू वार्ड में भरती कराया गया.

90 में से 45 मरीजों को डेंगू का डंक : 20 सितंबर तक डेंगू वार्ड में 110 मरीजों को भरती किया गया था. इनमें से 90 मरीजों का एलाइजा टेस्ट कराया गया जिनमें से 45 डेंगू पॉजीटिव मिले.
स्वास्थ्य मैनेजर ने खुद देखी डेंगू वार्ड में अव्यवस्था. मंगलवार को डेंगू वार्ड का जायजा लेने पहुंची हॉस्पिटल की स्वास्थ्य प्रबंधक चंद्रकांता ने स्वयं हॉस्पिटल में अव्यवस्था को देखा. निरीक्षण के दौरान वार्ड के रूम नंबर तीन में एक पंखा खराब होने की शिकायत मरीजों ने की. डेंगू के मरीज जमीन पर सोये पाये गये. वार्ड के अंदर बड़ी संख्या में तीमारदार बैठे मिले तो एक एसी खराब मिला. उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगायी और एक मरीज के साथ एक ही तीमारदारों को अंदर रहने का निर्देश दिया. डॉक्टरों के चेंबर को बगल में शिफ्ट करने का निर्देश देते हुए वहां पर तीन बेड लगाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें