28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिसंबर 2015 को हुई थी कपिलदेव सिंह की हत्या

पखवारे भर से चल रहा जलनिकासी का काम, अभी भी पांच फीट पानी गोपालपुर : लक्ष्मीपुर के निकट जमीनदारी बांध ध्वस्त होने के बाद आयी गंगा की भीषण बाढ़ के कारण पिछले 25 दिनों से नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में पानी फंसा है. यहां से जलनिकासी प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. पखवारे […]

पखवारे भर से चल रहा जलनिकासी का काम, अभी भी पांच फीट पानी

गोपालपुर : लक्ष्मीपुर के निकट जमीनदारी बांध ध्वस्त होने के बाद आयी गंगा की भीषण बाढ़ के कारण पिछले 25 दिनों से नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में पानी फंसा है. यहां से जलनिकासी प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. पखवारे भर से जलनिकासी के लिए काम चल रहा है, लेकिन अभी भी अनुमंडल मुख्यालय में पांच फीट पानी जमा है. अब यह पानी बदबू करने लगा है, जिससे महामारी की आशंका बढ़ती जा रही है.
जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता द्वारा मदन अहिल्या महिला काॅलेज सहित कई जगहों के फंसे पानी के लेबल की मापी की गयी है. उन्होंने बताया कि और अधिक गहरे चैनल की खुदाई की जायेगी, ताकि जल्द पानी निकले. नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह भी निगरानी कर रहे हैं. गोपालपुर की बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव भी दो दिनों से जलनिकासी की निगरानी में लगी हैं.
एसडीओ ने किया निरीक्षण : हरनाथचक के निकट ग्रामीणों द्वारा भरी गयी पुलिया का निरीक्षण एसडीओ ने किया. इस पुलिया से भी जमे पानी की निकासी की संभावना पर प्रशासनिक पदाधिकारी विचार कर रहे हैं. लेकिन, पुलिया होकर बहाव वाले क्षेत्र में दर्जनों बहुमंजिले मकान हैं. इस कारण यहां से जलनिकासी का काम मुश्किल भरा है. मकंदपुर चौक पर जाम : मकंदपुर चौक पर जेसीबी से खुदाई करने और
नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क पर हरनाथचक के निकट ट्रैक्टर खराब हो जाने के कारण एनएच 31 सहित मकंदपुर चौक से बाजार जाने वाली सड़क पर जाम लग गया. जाम में कई पुलिस पदाधिकारी व विभन्न दलों के कई नेता भी फंसे रहे. काफी मशक्कत से वे निकल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें