21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास : वाहनों का बदलेगा रूट

भागलपुर : बाइपास निर्माण को लेकर कार्य एजेंसी के ट्रैफिक रूट को मंजूरी मिल गयी है. योजना के अनुसार फ्लाई ओवरब्रिज के लिए जीरोमाइल चौक पर पिलर बनेगा. स्थायी बाइपास को लेकर फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए जीरोमाइल चौक पर पिलर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पिलर निर्माण को लेकर ट्रैफिक रूट बदले […]

भागलपुर : बाइपास निर्माण को लेकर कार्य एजेंसी के ट्रैफिक रूट को मंजूरी मिल गयी है. योजना के अनुसार फ्लाई ओवरब्रिज के लिए जीरोमाइल चौक पर पिलर बनेगा.

स्थायी बाइपास को लेकर फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए जीरोमाइल चौक पर पिलर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पिलर निर्माण को लेकर ट्रैफिक रूट बदले जायेंगे. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे और एसएसपी मनोज कुमार से कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के ट्रैफिक रूट मैप को मंजूरी मिल गयी है. बदले हुए रूट पर गाड़ियां चलने से पहले कार्य एजेंसी जीरोमाइल चौक के नजदीक डायवर्सन बनायेगी. बदले रूट में सबौर से शहर की ओर गाड़ियां सीधे जीरोमाइल थाने के सामने से जायेगी. बाइपास निर्माण के तहत बस स्टैंड की जगह दो पिलर का निर्माण हो गया है. केवल टाॅप में बाकी बचे का काम को किया जा रहा है.
जिलाधिकारी और एसएसपी से बाइपास बनाने वाली एजेंसी के ट्रैफिक रूट मैप को मिली मंजूरी
ट्रैफिक रूट पर गाड़ियों के चलने से पहले कार्य एजेंसी सप्ताह भर के अंदर बनायेगी डायवर्सन
फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए पिलर का निर्माण जीरोमाइल चौक पर होगा. पिलर के लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू करा दी गयी है. निर्माण स्थल को बैरिकेडिंग की जायेगी. ट्रैफिक रूट मैप को मंजूरी मिल गयी है. डायवर्ट रूट पर गाड़ियाें की आवाजाही शुरू कराने से पहले डायवर्सन बनाया जायेगा. यह काम अगले एक सप्ताह के अंदर होगा.
राकेश कुमार श्रीवास्तव, एचआर हेड, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड
विक्रमशिला पुल से गोपालपुर की तरफ बन रहा ओवर ब्रिज लागत 40 करोड़
बाइपास की शुरुआत जीरोमाइल में फ्लाई ओवर ब्रिज (एफओबी) से होगी, जो ठीक जीरोमाइल चौक पर बन रही है. यह एफओबी विक्रमशिला पुल से गोपालपुर की तरफ बनेगा, जो 74 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी होगा. इसमें 5 मीटर फुटपाथ और 7 मीटर सड़क रहेगी. इसकी लागत लगभग 40 करोड़ आयेगी.
फ्लाई ओवर ब्रिज के पिलर के लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है. पिलर डॉल्फिन और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के बीच में होगा. पिलर निर्माण के स्थल को बैरीकेडिंग की जायेगी. इसकी प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है. वर्तमान में पिलर निर्माण होने वाले जगह को फीता से घेरा गया है. पिलर के लिए खुदाई करने से पहले बैरिकेडिंग की जायेगी. पिलर 120 फीट गहरा होगा.
ऐसा रहेगा ट्रैिफक डायवर्सन
सबौर से शहर
की ओर गाड़ियां सीधे जीरोमाइल थाने के सामने से जायेगी.
सबौर से विक्रमशिला सेतु की ओर जाने के लिए गाड़ियां को जीरोमाइल थाना
के सामने से एलआइसी मंडल कार्यालय की ओर मुड़ जायेगी.
विक्रमशिला सेतु की ओर से शहर के लिए गाड़ियां को डॉल्फिन की प्रतिमा से बायें से दायें मुड़ेगी और जीरोमाइल थाने के सामने से जायेगी.
शहर से विक्रमशिला सेतु की ओर से जाने वाली गाड़ियां जीरोमाइल थाने से एलआइसी की ओर टर्न लेगी.
अगर गाड़ियां शहर से सबौर जानी हो, तो उन्हें पहले जीरोमाइल थाने से एलआइसी मंडल कार्यालय की ओर टर्न लेना होगा. इसके बाद एलआइसी के सामने से टर्न लेकर डॉल्फिन प्रतिमा के बायें से जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें