स्मार्ट सिटी की योजना के लिए होंगे बहाल
Advertisement
इंजीनियर व आइटी एक्सपर्ट के खुलेंगे रोजगार के द्वार
स्मार्ट सिटी की योजना के लिए होंगे बहाल भागलपुर : भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना को धरातल पर लाने के लिए एसपीवी पांच साल के अनुबंध पर इंजीनियरिंग, आइटी, ट्रांसपोर्ट सहित कई विभागों के एक्सपर्ट की बहाली करेगा. इसके लिये जल्द ही विज्ञापन निकाला जायेगा. यह बहाली एसपीवी व नगर विकास विभाग […]
भागलपुर : भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना को धरातल पर लाने के लिए एसपीवी पांच साल के अनुबंध पर इंजीनियरिंग, आइटी, ट्रांसपोर्ट सहित कई विभागों के एक्सपर्ट की बहाली करेगा. इसके लिये जल्द ही विज्ञापन निकाला जायेगा. यह बहाली एसपीवी व नगर विकास विभाग की ओर से की जायेगी. इन एक्सपर्ट पर स्मार्ट सिटी को लेकर योजनाओं को सही व मजबूत तरीके से तैयार करने की जिम्मेवारी होगी. विशेषकर ट्रैफिक व ड्रेनेज व्यवस्था को तैयार करने में.
इंजीनियर व आइटी…
हालांकि कितने एक्सपर्ट की बहाली की जायेगी. यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन यह प्रक्रिया दुर्गा पूजा के पहले या बाद में शुरू हर हाल में शुरू हो जायेगी. इनकी बहाली के लिए बोर्ड का गठन किया जायेगा. इसमें एसपीवी के चेयरमैन, सीइओ, नगर विकास विभाग व एसपीवी के सदस्य शामिल होंगे. यह निर्णय शनिवार को पटना से आयी स्पर की तीन सदस्यीय टीम के साथ एसपीवी के चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी और सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के साथ हुई बैठक में लिया गया.
हर माह होगी स्मार्ट सिटी को लेकर एसपीवी की बैठक : स्मार्ट सिटी की योजना को लेकर एसपीवी की हर माह बैठक होगी. इसकी पहली बैठक एक माह में होगी. बैठक में चेयरमैन, सीइओ, सदस्य, नगर विकास विभाग व वित्त विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. यह बैठक हर माह होना अनिवार्य होगा. हर माह बैठक होने का एकमात्र उद्देश्य स्मार्ट सिटी की योजना पर कार्य जल्द से जल्द पूरा करना है.
स्मार्ट सिटी को लेकर पांच साल के अनुबंध पर एसपीवी इंजीनियरिंग, आइटी, ट्रांसपोर्ट सहित कई विभागों के एक्सपर्ट की बहाली करेगा. इसके लिए दुर्गा पूजा के पहले या पूजा के शीघ्र बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह, सीइओ
सह नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement