भागलपुर : जिला स्कूल प्रशाल में रविवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का संचालन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कहा कि प्रत्येक हाई स्कूल में एक शराब मुक्ति क्लब की स्थापना की जायेगी. इसके लिए सोमवार को ही काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए एक शिक्षक प्रभारी होंगे. बच्चों को नशा मुक्ति की जानकारी देंगे. आने वाले शनिवार को नशा मुक्ति के लिए प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाये. बैठक में जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका उपस्थित थे. बैठक में डीडीसी श्री कुमार ने आधार पंजीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
BREAKING NEWS
शराबमुक्ति के लिए स्कूलों में बनेंगे क्लब
भागलपुर : जिला स्कूल प्रशाल में रविवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का संचालन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कहा कि प्रत्येक हाई स्कूल में एक शराब मुक्ति क्लब की स्थापना की जायेगी. इसके लिए सोमवार को ही काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए […]
24 को होगा कला उत्सव : बैठक में जिला स्तर पर 24 सितंबर को कला उत्सव का निर्णय हुआ, जो जिला स्कूल प्रशाल में होगा. इसमें नौंवी से 12वीं के बच्चे हिस्सा लेंगे. इसका विषय नाट्य कला, संगीत, नृत्य, चित्रकला, पेंटिंग एवं मूर्ति कला रखा गया है. इसके लिए बच्चों का चयन होगा. फिर रजिस्ट्रेशन होगा. इसके बाद ही बच्चों के कला की प्रस्तुति होगी. इसके बाद उनका चयन प्रमंडल स्तर पर होगा. प्रदेश स्तर तक के उत्कृष्ट बच्चों का चयन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement