31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों के शटर गिरे रहे

भागलपुर : जन अधिकार पार्टी(लो) की बंदी का गुरुवार को असर दिखा. पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जब सड़क पर डंडा-झंडा व बैनर लेकर उतरे तो इनके उग्र तेवर देख भागलपुर शहर की दुकानें बंद हो गयी. इनकी उग्रता का शिकार करीब डेढ़ दर्जन से अधिक रिक्शाचालक हुए. कई टेंपो व ट्रकों के शीशे तोड़े […]

भागलपुर : जन अधिकार पार्टी(लो) की बंदी का गुरुवार को असर दिखा. पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जब सड़क पर डंडा-झंडा व बैनर लेकर उतरे तो इनके उग्र तेवर देख भागलपुर शहर की दुकानें बंद हो गयी. इनकी उग्रता का शिकार करीब डेढ़ दर्जन से अधिक रिक्शाचालक हुए. कई टेंपो व ट्रकों के शीशे तोड़े गये.

रेलवे स्टेशन से लेकर खलीफाबाग, घंटाघर, कचहरी चौक होते हुए सर्किट हाउस तक जुलूस युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु की अगुवाई में निकाला गया. दोपहर में सर्किट हाउस से एक बार फिर जुलूस सांसद पप्पू यादव की अगुवाई में सर्किट हाउस से मनाली चौक, जिला परिषद रोड, बड़ी पोस्ट ऑफिस रोड, घंटाघर, खलीफाबाग, वेराइटी चौक होकर रेलवे स्टेशन तक निकला.

गुरुवार की सुबह नौ बजे तक रेलवे स्टेशन, खलीफाबाग, एमपीडी रोड, सूजागंज समेत तमाम व्यवसायिक क्षेत्र में सन्नाटा पसरा था. इसके बाद धीरे-धीरे दुकानों के शटर उठ रहे थे. साढ़े नौ बजे सूरज के तेवर तल्ख हुए तो कार्यकर्ताओं का पारा भी चढ़ गया. लोगों से अपील कर रहे कार्यकर्ता अब उग्र हो गये थे. इनकी उग्रता का शिकार स्टेशन चौक से नाथनगर की ओर जाने वाले टेंपो हुए. यहीं स्थित शंकर शाह नास्ता की दुकान की भट्ठी तोड़ डाली गयी. प्रतिरोध कर रहे दुकानदार पर थप्पड़ भी चले.
दुकान के मालिक रोशन कुमार ने इस कृत्य को गुंडागर्दी करार देते हुए कड़ा एतराज जताया. कार्यकर्ता बाटा गली चौक, इनारा चौक, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक की ओर बढ़ा. इसके बंद के समर्थक डॉ आरपी रोड, घंटाघर, सदर अस्पताल, कचहरी चौक होते हुए गेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान रास्ते में जो भी रिक्शा मिला उनमें से ज्यादातर के हवा निकाल दिये गये. तिलकामांझी चौक स्थित शूट मार्ट में डंडा चलाकर तोड़फोड़ की गयी. होटल, डिस्पेंसरी, नर्सिंग होम समेत अन्य दुकानों को बंद कराया गया.
बंद समर्थकों ने कचहरी चौक से मनाली चौक की ओर जाते हुए करीब आधा दर्जन टेंपो के शीशे तोड़ दिये. मनाली चौक पर करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों की माैजूदगी में ही बंदी कराया और टेंपो के शीशेे तोड़े. इधर गेस्ट हाउस से जुलूस को जन अधिकार पार्टी(लो) के संरक्षक पप्पू यादव ने संभाल लिया. यह जुलूस नगर निगम, जिला परिषद रोड, बड़ी पोस्ट आफिस रोड, घंटाघर, खलीफाबाग, वेरायटी चौक होते हुए स्टेशन पर जाकर सभा में तब्दील हो गयी. पप्पू यादव ने शहर के कारोबारियों के प्रति जताया आभार: बाढ़ वितरण में व्याप्त अनियमितता, सरकारी चिकित्सकों के निजी अस्पताल को बंद करने, भ्रष्ट तंत्र-नेता एवं शिक्षा माफियाओं के खिलाफ यह बंद था. सांसद पप्पू यादव ने बंदी में सहयोग के लिए शहर के कारोबारियों के प्रति आभार जताया
. उन्होंने कहा कि विरोध का ये संदेश पूरे बिहार में जायेगा. जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि 19 सितंबर को सुलतानगंज में इन्हीं मुद्दों को लेकर महाधरना दिया जायेगा. इस दौरान जअपा के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार आलोक, ब्रजेश साह, मृत्युंजय पाठक, सूरज कुमार, जय प्रकाश यादव, राजकुमार, ओमप्रकाश, मनोज यादव, राकेश कुमार सिंह, रंजीत पांडेय, चंद्रशेखर आजाद, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, हर्ष कुमार, राजनीतिक यादव, विनोद यादव, मो अजहर, बिट्टू यादव, ब्रजेश कुमार, सुमन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कई जगह हंगामा व
झड़प भी
सरकारी विभाग में भी करायी बंदी
इस बंदी की जद में सरकारी विभाग भी आ गये. इस दौरान बंद समर्थकों ने नगर निगम, बड़ी पोस्ट ऑफिस, बीएसएनएल आफिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच में कामकाज ठप कराया. इस दौरान इन विभागों के मेन गेट पर ताले लटके रहे.
रेलवे स्टेशन पर नाश्ता दुकान की भट्ठी तोड़ी
गरमी में पैदल चले यात्री, छूटे पसीने
बंदी के दौरान शहर आये यात्री को मजबूरी में कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी तो महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं मरीजों को हुई. सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए अपनी पति संग आयी अनीता देवी की तबियत खराब होने के बावजूद उन्हें सदर अस्पताल से पटल बाबू रोड तक पैदल चलना पड़ा. अकबरनगर निवासी नरेश मंडल को अपने छह माह के बीमार बेटे को गोद में लेकर अपनी पत्नी संग रेलवे स्टेशन से लेकर बड़ी पोस्ट आफिस तक पैदल जाना पड़ा. 60 वर्षीय रामवृक्ष को तो 500 मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा लग गया.
रिक्शाचालकों की रही चांदी
बंदी के दौर में रिक्शाचालकों की चांदी रही. रेलवे स्टेशन से आदमपुर तक का किराया 100 रुपये तक लिया गया.
विरोध करने पर दुकानदार को जड़ा थप्पड़
आधा दर्जन टेंपो व एक ट्रक का सीसा तोड़ा
ये थीं मांगें
बाढ़ वितरण में व्याप्त अनियमितता समाप्त करने, पीड़ितों को मुआवजा देने सरकारी चिकित्सकों के निजी अस्पताल को बंद करने, भ्रष्ट तंत्र-नेता एवं शिक्षा माफियाओं का विरोध, जूनियन डॉक्टरों द्वारा छायाकार विद्यासागर की पिटाई के विरोध में भागलपुर बंद कराया गया. जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि 19 सितंबर को सुलतानगंज में इन्हीं मुद्दों को लेकर महाधरना दिया जायेगा.
लाठी-डंडे के साथ सड़क पर उतरे जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ता
टेंपो के शीशे पर बरसाये डंडे, रिक्शा और चारपहिया वाहनों की खोली हवा
बंद रहे सभी निजी स्कूल, सरकारी दफ्तरों को भी बंद कराया
रिक्शाचालकों ने मनमाना भाड़ा यात्रियों से वसूला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें