भागलपुर : फ्लैंक निर्माण में दोयम दर्जे के ईंट को लेकर बुधवार को विधायक ने तल्ख तेवर अख्तियार किया तो हरकत में आये नगर निगम प्रशासन ने निर्माण एजेंसी को निशाने पर ले लिया. 24 घंटे के अंदर फ्लैंक निर्माण के लिए लाये गये दोयम दर्जे के ईंट को हटा कर वहां पर अव्वल ईंट […]
भागलपुर : फ्लैंक निर्माण में दोयम दर्जे के ईंट को लेकर बुधवार को विधायक ने तल्ख तेवर अख्तियार किया तो हरकत में आये नगर निगम प्रशासन ने निर्माण एजेंसी को निशाने पर ले लिया. 24 घंटे के अंदर फ्लैंक निर्माण के लिए लाये गये दोयम दर्जे के ईंट को हटा कर वहां पर अव्वल ईंट का प्रयोग किया जाने लगा.
नगर विधायक अजीत शर्मा बुधवार को पूर्वाह्न में तिलकामांझी के समीप (एसएसपी आवास के सामने) फ्लैंक निर्माण कार्य का जायजा लेने निकले थे. उन्होंने देखा कि निर्माण में पुराने व दोयम दर्जें के ईंट का इस्तेमाल हो रहा है.
निर्माण कार्य को लेकर सजग रहे जनता, गड़बड़ी की दें सूचना : नगर विधायक अजीत शर्मा ने जनता से आग्रह किया कि जहां भी निर्माण कार्य हो रहा है, उस पर नजर रखें. अगर मानक के विपरीत निर्माण कार्य होता पायें तो इसकी सूचना उन्हें दें.कार्रवाई की जाएगी.