31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्क सिटी में सिल्क पॉलिसी पर मंथन आज

भागलपुर : सिल्क सिटी में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ शुक्रवार को सिल्क पॉलिसी पर मंथन करेंगे. इस समय राज्य में टेक्सटाइल को लेकर जो पॉलिसी है, जिसके आधार पर ही सिल्क कारोबार चल रहा है. ऐसे में सिल्क पॉलिसी बनने से कोकुन उत्पादन व उसके वितरण पर काम होगा. वहीं सिल्क […]

भागलपुर : सिल्क सिटी में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ शुक्रवार को सिल्क पॉलिसी पर मंथन करेंगे. इस समय राज्य में टेक्सटाइल को लेकर जो पॉलिसी है, जिसके आधार पर ही सिल्क कारोबार चल रहा है. ऐसे में सिल्क पॉलिसी बनने से कोकुन उत्पादन व उसके वितरण पर काम होगा.

वहीं सिल्क कपड़ों के बनने से लेकर उसकी राज्य के बाहर मार्केटिंग का काम उन्नत हो सकेगा. वर्तमान में सिल्क क्षेत्र में चाइनीज धागा की धूम है और सिल्क कारोबार में बिचौलिये भारी हैं.
उद्योगपतियों से भी शाम में मिलेंगे : प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ शुक्रवार की शाम पांच बजे उद्योगपतियों से मिलेंगे. इस दौरान उनकी समस्याओं पर विचार होगा. साथ ही क्षेत्र में उद्योग के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा होगी.
सिल्क पॉलिसी बनने पर कई तरह की मिलेंगी सुविधाएं
यह रहेगी मंथन की कार्ययोजना
भागलपुर मेगा हैंडलूम कलस्टर : बुनकर सेवा केंद्र बुनकर के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित करेगी. इसके लिए सभी कार्यान्वयन अभिकरण को प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले बुनकर की सूची दी जायेगी. कलस्टर डेवपलमेंट एक्जीक्यूटिव व डिजाइनर चयन के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा.
बुनकर मुद्रा योजना : योजना के लिए जिला उद्योग केंद्र और उप विकास पदाधिकारी(वस्त्र), बुनकर सेवा केंद्र के उप निदेशक एवं बैंकों में यूको, एसबीआइ, ग्रामीणबैंक और पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक ठोस कदम उठायेंगे.
यह है समस्या
पुरैनी स्थित सीएफसी सह डाई हाऊस बिजली व ड्रेनेज के अभाव में बंद है. पहले भी अफसरों का दौरा हुआ, मगर वह चालू नहीं हाे सका है.
बुनकरों को यार्न पासबुक उपलब्ध नहीं हो सका है. यार्न पासबुक पास होने से बुनकर को रियायती दर पर धागा मिलेगा.
बुनकर पहचान पत्र नहीं बन पाया है
यह है योजना का हाल
पावरलूम उन्नयन की योजना का लक्ष्य सरकार ने जिले में 320 बुनकर तक पहुंचाने का निर्धारित किया था. मगर इसमें अभी तक 13 ही हो सका है.
बुनकर को बिजली मामले में विद्युत अनुदान योजना के तहत तीन रुपये प्रति यूनिट बिल में अनुदान देने के निर्देश हुए थे, लेकिन इसमें कुछ नहीं हुए.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में भागलपुर में 364 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि बांका में एक भी आवेदन नहीं आया.
इन नये प्रस्ताव पर बनेगी सहमति
मेगा हैंडलूम कलस्टर योजना वाले प्रखंड को छोड़ अन्य बुनकर वाले क्षेत्रों में सुलभ सेवा केंद्र की स्थापना प्रस्तावित होगी.
टेक्सटाइल व हैंडलूम पार्क की स्थापना के लिए निजी कंपनी के गठन होंगे, ताकि कंपनी काम को जल्द कर सकें.
सिल्क को लेकर प्रधान सचिव के साथ बैठक में कई पॉजिटिव चीज बाहर आयेंगी, जिससे स्थानीय कोकुन उत्पादन से लेकर सिल्क कपड़े की डिजाइनिंग और मार्केटिंग में काम होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें