विश्वविद्यालय प्रशासन कर चुका है विचार-विमर्श
Advertisement
तोमर की डिग्री रद्द करेगा टीएमबीयू
विश्वविद्यालय प्रशासन कर चुका है विचार-विमर्श परीक्षा बोर्ड की बैठक में होगा डिग्री रद्द करने का निर्णय निर्णय होने के बाद प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा राजभवन दिल्ली पुिलस के समक्ष हाजिर हुए लिपिक व शिक्षक : 15 भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की डिग्री फर्जी होने के […]
परीक्षा बोर्ड की बैठक में होगा डिग्री रद्द करने का निर्णय
निर्णय होने के बाद प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा राजभवन
दिल्ली पुिलस के समक्ष हाजिर हुए लिपिक व शिक्षक : 15
भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की डिग्री फर्जी होने के मामले में काफी फजीहत झेल चुका तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब ठोस नतीजे पर पहुंचने का निर्णय ले लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तोमर की लॉ की डिग्री रद्द करने का विचार किया है. विश्वविद्यालय में अगले सप्ताह परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी. बैठक में डिग्री रद्द करने का निर्णय लिया जा सकता है. बोर्ड यह निर्णय लेने के बाद राजभवन को प्रस्ताव भेजेगा और राजभवन से अनुमति मिलने के बाद वीसी द्वारा तोमर की डिग्री रद्द कर दी जायेगी.
तोमर की डिग्री…
डिग्री रद्द करने का आधार क्या होगा, यह अभी कंफीडेंसियल है. हालांकि डिग्री रद्द करने पर विचार किये जाने की पुष्टि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं की गयी है. सूत्र यह बताते हैं कि दिल्ली पुलिस और कुलपति के बीच हुई वार्ता में काफी कुछ क्लियर कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस को भी डिग्री फर्जी होने के सबूत मिल चुके हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस इसे अभी सार्वजनिक करना नहीं चाह रही.
ज्ञात हो कि तोमर विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के छात्र थे. तोमर ने वर्ष 1994 में विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान, मुंगेर में दाखिला लिया था. वर्ष 1995 में प्रथम व 1996 में द्वितीय खंड की परीक्षा दी थी, लेकिन वे 1997 के तृतीय खंड की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे. इसके कारण 1998 में तृतीय खंड की परीक्षा दी थी और वर्ष 1999 में कॉलेज से पासआउट हुए थे.
16 को दिल्ली जायेंगे रजिस्ट्रार :
दिल्ली पुलिस ने टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो आशुतोष प्रसाद को 18 सितंबर को बुलाया है. संभावना है कि रजिस्ट्रार के साथ कॉलेज इंस्पेक्टर मणिंद्र कुमार सिंह भी दिल्ली के लिए 16 सितंबर को प्रस्थान करें. सूचना है कि दिल्ली पुलिस फाइनल फाइल तैयार करने से पहले टीएमबीयू से लिये गये डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर ले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement