भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के पोस्टल कॉलोनी में अपनी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करा रहे खगड़िया के अगुवानी घाट निवासी पंकज सिंह ने पोस्टल कॉलोनी के ही पवन पांडेय पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
Advertisement
जमीन मालिक से मांगी पांच लाख की रंगदारी
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के पोस्टल कॉलोनी में अपनी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करा रहे खगड़िया के अगुवानी घाट निवासी पंकज सिंह ने पोस्टल कॉलोनी के ही पवन पांडेय पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. जमीन मालिक से… पंकज सिंह ने पवन पांडेय के खिलाफ बरारी थाना में मामला […]
जमीन मालिक से…
पंकज सिंह ने पवन पांडेय के खिलाफ बरारी थाना में मामला दर्ज कराया है. पंकज ने पुलिस को बताया है कि पोस्टल कॉलोनी में उसकी तीन कट्ठा जमीन है. सोमवार को वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराने आया. उसने जैसे ही काम शुरू कराया पवन पांडेय वहां आया और पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने लगा.
उसने पंकज से कहा कि पैसे नहीं देने पर वह निर्माण कार्य नहीं होने देगा. उसने काम भी बंद करा दिया. सोमवार की शाम बरारी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस वहां पहुंची. उस समय पवन भी वहां मौजूद था. पवन की शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया पर वह नहीं आया.
पहले भी ऐसी शिकायत मिल चुकी है :
पवन पांडेय के खिलाफ पहले भी रंगदारी मांगे जाने की शिकायत पुलिस को मिल चुकी है. बरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टल कॉलोनी में ही रहने वाले सेना के एक जवान ने पवन के खिलाफ इसी तरह की शिकायत की थी पर उसने थाना में लिखित शिकायत नहीं की. पंकज की लिखित शिकायत के बाद बरारी पुलिस ने पवन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
बरारी के पोस्टल कॉलोनी की घटना
खगड़िया के अगुवानी घाट निवासी पंकज सिंह ने पोस्टल कॉलोनी के पवन पांडेय पर लगाया आरोप
पंकज सिंह ने बरारी थाना में रंगदारी मांगे जाने का मामला
दर्ज कराया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement