गोपालपुर : सूखा राशन का पैकेट नहीं मिलने से आक्रोशित गोपालपुर प्रखंड के लतरा, नवटोलिया व चपरघट के बाढ़-पीड़ितों ने लतरा के निकट डुमरिया-चपरघट पंचायत के उप मुखिया पति अजय कुमार के नेतृत्त्व में मंगलवार की सुबह से दोपहर तक सैदपुर-नवगछिया मुख्य सड़क जाम कर दिया.
जाम से दोनों ओर गाड़ियों का लंबा काफिला जमा हो गया. जाम से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जाम की सूचना पर जमादार उमेश झा पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और जाम हटाने के लिए आक्रोशित बाढ़-पीड़ितों से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास करते दिखे. उप मुखिया पति सुबोध कुमार ,ग्रामीण राजधर यादव ने कहा कि मुखिया ने हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया. बाढ़-राहत के नाम पर हमलोगों को कुछ नहीं दिया.
मुखिया द्वारा बाढ़ राहत नहीं दिये जाने पर हमलोगों ने सीओ साहब से बाढ़ राहत देने की गुहार लगायी. सीओ साहब ने बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची बनाकर लाने को कहा. सूची बना कर कई दिनों से हमलोग लतरा से खरीक का चक्कर लगाते रहे. सोमवार को राहत का पैकेट लाने ट्रैक्टर लेकर खरीक गये, लेकिन सीओ ने हमलोगों को लौटा दिया. जिस कारण खाली ट्रैक्टर लेकर खरीक से वापस आना पड़ा.