28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद. जान बचाने बाढ़ के पानी में कूदा, तो चला दी ईंट

मुसहरी टोली की है घटना, नवगछिया थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी नवगछिया : नवगछिया के मुसहरी टोला निवासी नोनी ऋषिदेव की हत्या उसके ही भाई दिनेश ऋषिदेव द्वारा करने की बात सामने आयी है. जानकारी मिली है कि मंगलवार की सुबह दोनों भाइयों के बीच जम कर मारपीट हुई थी. मारपीट के क्रम में […]

मुसहरी टोली की है घटना, नवगछिया थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी

नवगछिया : नवगछिया के मुसहरी टोला निवासी नोनी ऋषिदेव की हत्या उसके ही भाई दिनेश ऋषिदेव द्वारा करने की बात सामने आयी है. जानकारी मिली है कि मंगलवार की सुबह दोनों भाइयों के बीच जम कर मारपीट हुई थी. मारपीट के क्रम में नोनी ऋषिदेव कमजोर पड़ गया और वह जान बचाने के लिये पोखर में कूद गया और तैर कर भागने लगा. इस क्रम में उसके भाई दिनेश ऋषिदेव ने एक ईंट फेंक कर नोनी ऋषिदेव को दे मारा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके बाद नोनी ऋषिदेव तैर न सका और वह पोखर में डूब गया.
दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने नोनी ऋषिदेव के शव को बाहर निकाला. पुलिस स्तर से शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. देर शाम तक परिजनों को शव सौंप दिया गया था. मामले में मृतक की पत्नी माला देवी के बयान पर दिनेश ऋषिदेव सहित कुल 11 लोगों को नामजद किया गया है. मामले में गैरइरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों भाइयों के बीच चापाकल के पानी को बहाने को लेकर विवाद था. विवाद इतना भयावह हो गया कि दोनों एक दूसरे के आमने-सामने होते ही गाली गलौज करने लगते थे और मारपीट को उतारु हो जाते हैं. मंगलवार की सुबह भी यही हुआ. नोनी ऋषिदेव कहीं से घर पर आया ही था कि दिनेश व अन्य लोगों ने उसे पीटने के लिए उस पर हमला बोल दिया. दिनेश जान बचा कर भागने लगा, तो उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया. वह अपने घर के बगल वाले पोखर में कूद गया. गुस्से में दिनेश से एक बड़ा सा पत्थर नोनी को फेंक कर दे मारा. इसके बाद नोनी तैर नहीं पाया और वह अथाह जल में विलीन हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस, और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन करने के बाद नोनी के शव को पोखर से बाहर निकाला. घटना के बाद नोनी ऋषिदेव का परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है. पत्नी माला देवी का कहना है कि अब उसके छोटे-छोटे बच्चों क्या हाल होगा. माला देवी की हालत काफी खराब थी. नवगछिया पुलिस आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए जुट गयी है.
मृत नोनी ऋिषदेव को देखने उमड़ी भीड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें