लोकल सिस्टम ने िबगाड़ा मौसम
Advertisement
भागलपुर में भारी बािरश के बाद इशाकचक इलाके में सोमवार की सुबह भरा पानी.
लोकल सिस्टम ने िबगाड़ा मौसम इशाकचक, मिरजान हाट, सिकंदरपुर, बौंसी रोड, महात्मा गांधी मार्ग पर नाले का पानी बहने लगा. इतना ही नहीं कई मुहल्ले के घरों में और मुख्य बाजार अंतर्गत लोहापट्टी, आनंद चिकित्सालय रोड में दुकानों में पानी घुस गया. हुसैनपुर की सड़क पर कमर तक पानी भर गया, तो शीतला स्थान चौक, […]
इशाकचक, मिरजान हाट, सिकंदरपुर, बौंसी रोड, महात्मा गांधी मार्ग पर नाले का पानी बहने लगा. इतना ही नहीं कई मुहल्ले के घरों में और मुख्य बाजार अंतर्गत लोहापट्टी, आनंद चिकित्सालय रोड में दुकानों में पानी घुस गया. हुसैनपुर की सड़क पर कमर तक पानी भर गया, तो शीतला स्थान चौक, सिकंदरपुर मार्ग, इशाकचक मार्ग पर नाली के घुटना भर गंदे पानी से राहगीरों को गुजरना पड़ा. इससे लोगों व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
जमुई में तीन, उदािकशुनगंज में दो, बांका में दो, कटिहार में दो, पूर्णिया में एक की डूबने से मौत विनोद यादव की हत्या के लिए छोटुवा को मिली थी 25 लाख की सुपारी
गिरफ्तार अपराधी व नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा.दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हुए कई सनसनीखेज खुलासे
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राजद के बाहुबली नेता विनोद यादव हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने दो आरोपितों रसलपुर निवासी सचिन कुमार उर्फ सच्चो यादव (पिता- हरिलाल यादव) और नवगछिया के ही मील टोला निवासी धनंयज कुमार (पिता- दयानंद सिंह) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल, पांच सिमकार्ड, एक लाल रंग की नयी टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी सोमवार को गुप्त सूचना पर नवगछिया के मकंदपुर एनएन-31 से हुई है. दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. उन्होंने बताया है कि पकरा निवासी पूर्व प्रमुख मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू,
विनोद यादव की…
भवानीपुर के कुमोदी यादव और साधोपुर प्रमुख के पति अरविंद यादव ने छोटुवा को विनोद यादव की हत्या के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी. सुपारी शातिर अपराधी छोटुवा ने लिया था. उसी ने साथी अपराधियों के बीच पैसे बांटे थे.
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने दी जानकारी :
नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा और नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर अपराधियों द्वारा दी गयी जानकारी मीडिया कर्मियों के सामने रखी. बात यह भी सामने आयी है कि हत्या से पूर्व ही आठ लाख रुपये दे दिये गये थे. बचे पैसों में से कुछ दिये जा चुके हैं. शेष पैसे देने की प्रक्रिया लगातार चल रही है.
बता दें कि विनोद यादव हत्याकांड में सचिन उर्फ सच्चो नामजद और धनंजय सिंह अप्राथमिकी आरोपी है. पूछताछ में धनंजय सिंह ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने बताया है कि उसे नवगछिया स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास रहने को कहा गया था ताकि अगर समपार फाटक बंद हो जाये तो वह तुरंत रसलपुर में विनोद यादव की हत्या की घटना को अंजाम दे रहे अपने साथियों को यह सूचना दे दे, ताकि वे लोग दूसरे रास्ते से निकल जायें.
एडवांस में मिले पैसे धनंजय ने खरीदी थी बाइक :
यह बात भी सामने आयी है कि बरामद टीवीएस मोटरसाइकिल धनंजय की है, जो उसकी मां के नाम से खरीदी गयी है. यह भी खुलासा हुआ है कि हत्या के पहले ही एडवांस में मिले 50 हजार रुपये में उसने मोटरसाइकिल खरीदी थी. इधर सच्चो ने अपने बयान में कहा है कि वह हत्या की घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था. सचिन ने पुलिस को बताया है कि अरविंद यादव और कुमोदी यादव उसी के साथ मोटरसाइकिल पर थे, जबकि हत्या की घटना में मानकेश्वर उर्फ मंटू भी प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे.
बरामद फोन में हत्याकांड में शामिल आरोपितों की तसवीरें :
पुलिस द्वारा अपराधियों के पास से बरामद किये गये स्मार्ट फोन में विनोद यादव हत्याकांड में शामिल कई नामजद आरोपितों की तसवीरें हैं और कई तरह के डिजिटल डाटा भी हैं. यह मोबाइल धनंजय का है. हत्याकांड को अंजाम देने में घायल हुए लतरा निवासी राहुल यादव का घायल अवस्था वाला तसवीर है तो कुमोदी, मंटू, अरविंद सहित अन्य नामजदों की तसवीर भी मोबाइल में है. हैरत भरी बात है कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का किसी तरह का आपराधिक इतिहास नहीं रहा है.
ससुर की हत्या का बदला लेने के लिए धनंजय अपराधियों से मिला :
धनंजय के अनुसार विनोद यादव ने कई लोगों की हत्या कर शव को गायब कर दिया था. विनोद ने उसके ससुर की भी हत्या इसी तरह कर दी थी. इसी कारण जब विनोद यादव की हत्या में शामिल होने को उससे कहा गया तो वह तैयार हो गया और टीम लीडर छोटुवा के दिये गये काम को अंजाम दिया.
परिजन की हत्या से काफी मर्माहत था सच्चो :
सच्चो की भी इसी तरह की कहानी है. उसने बताया है कि वह भी अपने एक परिजन की हत्या से काफी मर्माहत था. इसी कारण वह विनोद की हत्या करने में शामिल हुए.
विनोद के कई समर्थक टारगेट पर :
दोनों अपराधियों ने कहा है कि विनोद यादव व उसके समर्थकों को उसके गिरोह ने टारगेट पर ले लिया है. कई लोगों की लिस्ट तैयार की गयी है, जिनकी हत्या करने की योजना है. घनंजय ने स्वीकार किया है कि हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद उसे छोटुवा ने खरीक के लोदीपुर गांव बुलाया था. वहां इस हत्याकांड में संलिप्त कमांडो, राहुल, ननकेसर पहले से ही मौजूद थे.
राहुल यादव ने कराया इलाज :
घनंयज और सचिन ने कहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लतरा निवासी राहुल यादव का इलाज लतरा में ही कराया गया. एक ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज करवा कर उसे गुप्त स्थान पर आराम करने का भी मौका दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के दौरान दोनों से छोटुवा के संदिग्ध ठिकानों की भी जानकारी ली है. देर रात तक पुलिस की एक टीम दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही थी. एक टीम उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
विनोद यादव हत्याकांड
पूर्व प्रमुख मानकेश्वर मंटू, अरविंद यादव और कुमोदी यादव ने दी थी सुपारी
अपराधियों के टारगेट पर विनोद के कई समर्थक, तैयार की गयी है लिस्ट
गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से चार मोबाइल और एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद
मोबाइल में है विनोद यादव की हत्या के आरोपितों की तसवीर
गिरफ्तार अपराधियों से की जा रही पूछताछ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement