28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियो में उपमुखिया पति की हत्या

मंदिर में रामायण पाठ करने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली बिहपुर : बिहपुर के हरियो गांव में सोमवार को एक बार फिर अपराधियों की बंदूकें तड़तड़ायीं और गांव की धरती खून से लाल हो गयी. सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे हरियो पंचायत की उपमुखिया मुन्नी देवी के पति पवन पासवान को अपराधियों ने […]

मंदिर में रामायण पाठ करने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

बिहपुर : बिहपुर के हरियो गांव में सोमवार को एक बार फिर अपराधियों की बंदूकें तड़तड़ायीं और गांव की धरती खून से लाल हो गयी. सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे हरियो पंचायत की उपमुखिया मुन्नी देवी के पति पवन पासवान को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला.
हरियो में उपमुखिया…
उस वक्त वह वार्ड नंबर छह के बिचला टोल स्थित शिव मंदिर में रामायण पाठ कर रहा था. अपराधियों ने उसे तीन गोलियां मारी हैं. घटना की खबर फैलते ही मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. हरियो स्थित कैंप की पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में पहुंचे बिहपुर के थानाध्यक्ष राजेश शरण ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार पवन पासवान पिछले चार दिनों से मंदिर में रामायण पाठ कर रहा था. सोमवार को उसने रामायण पाठ शुरू ही किया था कि अपराधियों ने उसपर एक के बाद एक लगातार तीन गोलियां चलायीं. गोली लगते ही वह वहीं ढेर हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कोसी बांध की ओर भाग निकले. एक गोली पवन की कनपटी व दूसरी गोली पेट में लगने के निशान थे. पास में पड़े रामायण पर भी खून के छींटे पड़े थे.
आपराधिक रंजिश भी हो सकता है हत्या का कारण
गांव में हो रही चर्चा के अनुसार पवन की हत्या का कारण उसके पुरानी आपराधिक रंजिश भी हो सकता है. चर्चा है कि पंचायत चुनाव में पवन अपनी आपराधिक छवि के बूते ही पत्नी को उपमुखिया बनाने में सफल रहा था.
कई संगीन मामले का आरोपी था पवन :
पवन पासवान कई संगीन मामले का आरोपी था. उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी मांगने समेत कई मामले दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका था. वह कई माह से जमानत पर बाहर था.
हरियो में अब किसकी बारी?
इस हत्याकांड के बाद हरियो गांव में एक फिर से दहशत का माहौल है. डरे-सहमे लोग कह रहे हैं कि अब यहां किसकी बारी आने वाली है. तीन माह पूर्व ही हरियो के पूर्व मुखिया शातिर अपराधी सुरेंद्र सिंह की हत्या अपराधियों ने खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र के एनएच- 31 पर कर दी थी. उस मामले में नौ अज्ञात को आरोपी बनाया गया था.
परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन :
पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र सुशांत, प्रशांत, सागर, पुत्री सोनी, मोनिता, छोटे भाई सजन व अन्य परिजन शव के पास विलाप कर रहे थे. इससे माहौल मातमी बन गया था.
उपमुखिया मुन्नी देवी ने हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह गैंग के अज्ञात अपराधियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें