18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा-माले ने किया एनएच जाम

राहत की मांग. प्रशासन पर लगाया अनियमितता का आरोप नवगछिया : राहत वितरण में कथित अनियमितता के खिलाफ भाकपा माले के बैनर तले बाढ़पीड़ितों ने सोमवार को एनएच 31 जाम कर दिया और एसडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया. इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्ता और बाढ़पीड़ित नारे लगा रहे थे. वे राहत देने, […]

राहत की मांग. प्रशासन पर लगाया अनियमितता का आरोप

नवगछिया : राहत वितरण में कथित अनियमितता के खिलाफ भाकपा माले के बैनर तले बाढ़पीड़ितों ने सोमवार को एनएच 31 जाम कर दिया और एसडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया. इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्ता और बाढ़पीड़ित नारे लगा रहे थे. वे राहत देने, बटाईदारों को फसल क्षतिपूर्ति देने, इस्माइलपुर रिंग बांध को विक्रमशिला सेतु से जोड़ने सहित अन्य मांगेें रहे थे. भाकपा माले नेता बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि सरकार सभी बाढ़पीड़ितों को राहत नहीं देकर नागरिक अधिकारों का उलंघन कर रही है.
पूरे देश में 70 प्रतिशत खेती बंटाईदारी पर होती है, लेकिन महागंठबंधन की सरकार ने बंटाईदारों को फसल क्षतिपूर्ति नहीं देने की घोषणा कर जनता के साथ अन्याय किया है. पार्टी के प्रखंड प्रभारी भारत भूषण ने कहा कि इस्माइलपुर के बाढ़पीड़ितों के साथ प्रशासन व जनप्रतिनिधि अन्याय कर रहे हैं. प्रदर्शन में जेएनयू की छात्रा रोहिला अपूर्वा भी शामिल थीं. नवगछिया के डीसीएलआर एसके अलबेला ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर जम हटवाया. करीब 20 मिनट तक सड़क जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें