23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संसाधन मंत्री ने किया नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में फंसे पानी का मुआयना

नवगछिया में पानी फंसे रहने पर डीएम आदेश तितरमारे ने सरकार को भेजा था त्राहिमाम संदेश गोपालपुर : डीएम आदेश तितरमारे के त्राहिमाम संदेश के बाद बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार दोपहर नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में फंसे बाढ़ के पानी का जायजा लिया. उन्होंने जल संसाधन विभाग […]

नवगछिया में पानी फंसे रहने पर डीएम आदेश तितरमारे ने सरकार को भेजा था त्राहिमाम संदेश

गोपालपुर : डीएम आदेश तितरमारे के त्राहिमाम संदेश के बाद बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार दोपहर नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में फंसे बाढ़ के पानी का जायजा लिया. उन्होंने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान को पथ निर्माण विभाग व आरसीडी से तालमेल कर मकंदपुर चौक के पास नवगछिया बाजार जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क में 27 मीटर लंबा और सात मीटर गहरा चैनल बना कर फंसे पानी को निकालने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह काम रविवार की सुबह तक हो जाना चाहिए.
सड़क काट कर…
इसके लिए तीन-चार जेसीबी से चैनल की खुदाई करायें और छह ह्यूम पाइप लगायें. उन्होंने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय और कचहरी परिसर में फंसे पानी को भी देखा. स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी जलनिकासी की व्यवस्था को देखने वह मकंदपुर पहुंचे. रंगरा स्लुइस गेट के आगे धार में मछुआरों द्वारा लगाये गये जंघा के कारण पानी निकासी अवरुद्ध होने की जानकारी दिये जाने पर मंत्री ने तत्काल नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा व एसडीओ राघवेंद्र सिंह को इसे हटवाने का निर्देश दिया. मकंदपुर चौक पर सड़क किनारे से दुकानों को हटाने का मंत्री ने निर्देश दिया. उन्हाेंने पानी निकासी में रुकावट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा को दिया.
मंत्री के साथ विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार, मुख्य मंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यालय के अभियंता प्रमुख ई इंदुभूषण प्रसाद, भागलपुर के आयुक्त, आइजी, डीआइजी, डीएम, डीडीसी, जल संसाधन विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
पानी फंसे रहने से प्रशासनिक व न्यायिक व्यवस्था है अस्त-व्यस्त
26 अगस्त की सुबह लक्ष्मीपुर के निकट जमीनदारी बांध ध्वस्त होने से नवगछिया अनुमंडल बाढ़ में डूब गया था. जलस्तर में कमी होने के बावजूद अनुमंडल मुख्यालय में पानी जमा है. इस कारण प्रशासनिक व न्यायायिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त है. हालांकि अनुमंडल मुख्यालय से पानी निकासी के लिए तीन दिन पहले मकंदपुर चौक के पास सड़क काट कर ह्यूम पाइप लगायी गयी थी. लेकिन, मुख्यालय से पानी निकलने की रफ्तार काफी कम होने से संकट यथावत है. इसे देखते हुए डीएम आदेश तितरमारे ने शुक्रवार को सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा था.
मंत्री के आने से पहले कराया गया छिड़काव भी
मंत्री के आने से पूर्व मकंदपुर चौक से लेकर अनुमंडल मुख्यालय के प्रवेश द्वार तक चूना व गोमेक्सीन का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग द्वारा करा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें