भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के आश्विनी पूर्वी छात्रावास में बुधवार की देर रात रैगिंग विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हाे गयी. मामला बिगड़ने पर कॉलेज के प्राचार्य व विवि थाना की पुलिस ने छात्रावास पहुंच कर मामला को शांत कराया. घटना के आरोपित छात्रों को अर्थदंड लगाया गया है.
दस, पांच व एक हजार तक छात्रों को अर्थदंड लगा है. प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि रैगिंग करने के आरोप में छात्रों को चेतावनी व अर्थदंड लगाया गया है. इन छात्रों की चरित्र पुस्तिका में उनके नामों के सामने किये गये अपराध को अंकित किया गया है. कॉलेज के छह छात्रों पर अर्थदंड लगाया गया है. दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
टीएनबी कॉलेज में…
सुबह-शाम सर कह कर बुलाने को कहा
बुधवार की देर रात आश्विनी पूर्वी छात्रावास में रह रहे 12वीं के छात्र प्रीतम कुमार, हिमांशु कुमार व सर्वोदय कुमार दूसरे कमरे में सो रहे छात्रों के कमरे के दरवाजे को पीट-पीट कर जगाया और कमरे से निकलने के लिए कहा. बारी-बारी से पांच से छह कमरे में इसी तरह छात्रों को कमरे से बाहर निकलने के लिए कहा गया. बाहर निकलने पर उन छात्रों ने 11वीं के छात्रों से कहा कि अपने सीनियर को सुबह शाम सर कह कर बुलाये.
छात्रावास के दरबान का रोजाना पैर छूना है. छात्रावास के नियम को फाॅलो करना है. इसी दौरान 11वीं के एक छात्र ने पार्ट थ्री के छात्रों को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद छात्र नीतीश मौके पर पहुंचा और 12वीं के छात्रों को डांट-फटकार कर जाने के लिए कहा. इसे लेकर दोनों छात्रों के बीच विवाद होने लगा. कुछ देर बाद नीतीश कुमार, रवि कुमार व प्रिंस कुमार राय 12वीं के छात्रों का कमरा खोलवाते हुए एक-एक छात्रों की पिटाई करने लगे.
इसमें तीन छात्र घायल हो गये. इसमें प्रीतम, हिमांशु व सर्वोदय को चोट आयी है. इसे लेकर छात्रावास में मामला गंभीर हो गया. कॉलेज के प्राचार्य के पहुंचने पर मामला शांत हाे पाया.
12वीं के उक्त छात्रों ने बताया कि एक साल पूर्व में यहां के सीनियर छात्रों ने उनलोगों को भी रैगिंग के नाम पर मुर्गा बनाया था. दुपट्टा पहना कर नचवाया था. यहां तक की छात्रावास की खिड़की पर खड़ा करवाया था. उसी के तहत वे लोग भी 11वीं के छात्रों काे यह बताने आये थे.
टीएनबी आश्विनी पूर्वी छात्रावास में 11वीं के
छात्रों ने रैगिंग करने का लगाया आरोप
कॉलेज प्रशासन ने आरोपित छात्रों पर लगाया अर्थदंड
नाम दंड राशि कक्षा
प्रीतम कुमार दस हजार 12वीं
हिमांशु कुमार दस हजार 12वीं
सर्वोदय कुमार दस हजार 12वीं
नीतीश कुमार पांच हजार पार्ट थ्री
रवि कुमार एक हजार पार्ट थ्री
प्रिंस कुमार राय पांच हजार पार्ट थ्री
बुधवार की देर रात 12वीं के छात्रों ने कमरा खुलवा कर 11वीं के छात्रों को कमरे से बाहर निकलने के लिए कहा
गुड मॉर्निंग व गुड नाइट भी कहने को कहा
12वीं के छात्र अचानक से देर रात उनलोगों को कमरा से बाहर निकाल कर कहा कि अपने सीनियर को सर कहना है. सुबह, दोपहर, शाम व रात में गुड मार्निंग से लेकर गुड नाइट तक कहना है. एक दिन पहले भी 12वीं के छात्रों के दूसरे गुट भी उनलोगों को कहने अाये थे. लेकिन छात्रावास अधीक्षक के बीच में आने जाने के बाद मामला शांत हो गया था.