रीता का आशियाना गया, जीवन भर की कमाई जल प्रलय में समा गयी
Advertisement
बाढ़ का पानी, तो चला गया, लेकिन नहीं मिटने वाला दर्द दे गया
रीता का आशियाना गया, जीवन भर की कमाई जल प्रलय में समा गयी सबौर : प्रखंड क्षेत्र से तो बाढ़ का पानी निकल गया लेकिन नहीं मिटने वाला दर्द दे गया. कहां जइयै हो बाबू , सबकुछ त बाढ़ म डुबी क बरबाद होय गेलै. बाबुपुर मंठ टोला की रीता देवी का कुछ ऐसा ही […]
सबौर : प्रखंड क्षेत्र से तो बाढ़ का पानी निकल गया लेकिन नहीं मिटने वाला दर्द दे गया. कहां जइयै हो बाबू , सबकुछ त बाढ़ म डुबी क बरबाद होय गेलै. बाबुपुर मंठ टोला की रीता देवी का कुछ ऐसा ही दर्द अब भी छलक रहा है. उनकी मानें तो जीवन भर पति पत्नी ने काम कर अपने कमाई में से एक एक पाई बचाकर आशियाना बनाया. घर में सुख-सुविधा का का सामान जुटाया, लेकिन बाढ़ ने एक ही झटके में सबकुछ समाप्त कर दिया. अब कहां जायेंगे
. चार बच्चे हैं जो भूख व आशियाना की बाट जोह रहे हैं.
बाबुपुर मोड के पास एक फल की दुकान खोली थी फल से फल मिलने के पहले ही दुकान का वजूद ही बाढ़ ने मिटा दिया. चारों ओर काल रूपी पानी के बहाव से आयी बरबादी का मंजर देख रीता हताश व निराश हो रही है. पता नहीं कब फिर जीवन को पटरी पर ला सकें. जिंदगी की जद्दोजहद में कब फिर सामान्य जीवन जी सकेगी यह सोच काफी मायूस है. प्रखंड में दर्जनों ऐसी रीता हैं जो बाढ़ की विभीषिका से बरबाद हो गई. उनके जीवन भर की कमाई सैलाब ले जाता है. लेकिन इसे कब और कैसे रोका जाये इसका कोई ठोस जवाब किसी के पास नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement