भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि बकरीद के पर्व को सौहार्द से मनायें. प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर व्यापक व्यवस्था करेगी. पुलिस की संवेदनशील जगहों पर मुस्तैदी रहेगी. वे अपने वेश्म में मंगलवार को बकरीद पर्व पर विधि व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी […]
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि बकरीद के पर्व को सौहार्द से मनायें. प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर व्यापक व्यवस्था करेगी. पुलिस की संवेदनशील जगहों पर मुस्तैदी रहेगी. वे अपने वेश्म में मंगलवार को बकरीद पर्व पर विधि व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरफ की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. थाना वाइज शांति समिति की बैठक करके पर्व वाले दिन की रणनीति तय होंगे. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने अपने वेश्म में बैठक में तीन अलग-अलग निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चला था. विषहरी पूजा में सड़क को अतिक्रमित नहीं होने दिया गया था. बकरीद पर भी ख्याल रखते हुए तातारपुर में बकरा बाजार मुसलिम हाइस्कूल परिसर में लगाने का निर्णय हुआ है.
वहां के शांति समिति सदस्यों के साथ तातारपुर थाना प्रभारी उक्त व्यवस्था करेंगे. उन्होंने शांति समिति के विस्तारीकरण पर जोर दिया. इसमें राधानगर, अकबरनगर और लोदीपुर क्षेत्र में शांति समिति के गठन के लिए कहा गया.
बकरीद पर लोकल पुलिस के साथ स्टेट और सेंट्रल रैफ की तैनाती होगी
बकरीद के मौके पर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी जिसमें सिपाही और अधिकारी शामिल होंगे. इनके अलावा स्टेट और सेंट्रल रैफ की एक-एक कंपनी की भी तैनाती रहेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि बकरीद के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले या गलत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बकरीद को लेकर सोमवार को आदमपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई थी. मंगलवार को कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.