भागलपुर : सोमवार को तेज बारिश शुरू होने के साथ शहर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. अधिक बारिश होने के कारण कई ट्रांसफॉर्मर खराब हो गये. बिजली की लाइन में फाॅल्ट आ गया. इस कारण शहर की बिजली आपूर्ति घंटों बंद रह गयी. शहरी क्षेत्र की लाइन दुरुस्त कराने के बाद आपूर्ति सही से बहाल भी नहीं हुआ था
कि दक्षिणी शहर की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गयी. मिरजानहाट फीडर शाम लगभग पांच बजे ब्रेक डाउन रहा. इंजीनियर और लाइनमैन की पूरी टीम लगभग चार घंटे तक फॉल्ट ढूंढ़ती रही, मगर फॉल्ट नहीं मिला और न ही बिजली चालू हो सकी. दक्षिणी शहर में अलीगंज से लालूचक तक का क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा. इससे लगभग डेढ़ लाख आबादी को परेशानी हुई. रात लगभग आठ बजे आधे इलाके की बिजली काट कर फीडर को चालू किया गया. इसके एक घंटे बाद कई जगह तार टूटा मिला. इसे दुरुस्त करने पर ही बिजली आपूर्ति तो बहाल हो सकी, मगर फ्यूज उड़ने से सिकंदपुर सहित आधा दर्जन मुहल्ले की बिजली आधी रात तक बंद रही.