सबौर : प्रखंड का हाईटेक बाढ़ राहत शिविर उच्च विद्यालय सबौर में चल रहा है, जहां सोमवार को बारिश की वजह से पूरा शिविर बजबजा गया . सबसे खराब स्थिति पशुओं की शरणस्थली थी. वहां टेंट तो लगे थे, लेकिन नीचे जल–जमाव के कारण कीचड़ व पानी हो गया था . पशुओं के बैठने की जगह नहीं दिखी .
बरामदे पर पशु चारा, भोजन सामग्री व नौनिहाल सहित बाढ़ पीडितों के रहने की विवशता दिखी . खलिया देवी, प्रतिमा देवी, रोहितमहलदार, प्रेमा कुमारी, सविता देवी आदि ने बताया कि पशुचारा बारिश में भींग जायेगा इसलिए साथ में रखा है. इसी गंदगी में रहना विवशता है.