वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने की बैठक
Advertisement
बाढ़ से बरबाद हुए घर के आकलन का निर्देश
वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने की बैठक आकलन को लेकर जांच टीम का गठन शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों के दो दर्जन गांवों में बाढ़ के पानी से बरबाद हुई फसल के आकलन को लेकर शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में सोमवार को वरीय उपसमाहर्ता अमरनाथ साह की अध्यक्षता […]
आकलन को लेकर जांच टीम का गठन
शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों के दो दर्जन गांवों में बाढ़ के पानी से बरबाद हुई फसल के आकलन को लेकर शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में सोमवार को वरीय उपसमाहर्ता अमरनाथ साह की अध्यक्षता में प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता ने बाढ़ के पानी से बरबाद खुलनी, बेलथू, मकंदपुर, दरियापुर, खैरा, पैरडोमिनियामाल पंचायत के विभिन्न गांवों में फसल के आकलन को लेकर जांच टीम का गठन किया गया.
बाढ़ के पानी में ध्वस्त मकान का आकलन कर अविलंब जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. जांच टीम के पदाधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट में पारदर्शिता रखने की सख्त हिदायत दी गयी. जांच टीम में पर्यवेक्षीय पदाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, रोजगार सेवक, आवास सहायक, किसान सलाहकार को शामिल किया गया है. नोडल पदाधिकारी के रूप में पीओ राजकुमार चौधरी, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी शामिल है.
विधायक भी बैठक में मौजूद : प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में विधायक सुबोध राय शामिल हुए. विधायक ने कई मामलों में पूछताछ की. श्री राय ने बाढ़ प्रभावित गांवों में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक में उपसमाहर्ता सह शाहकुंड प्रभारी सीमा कुमारी, बीडीओ अमरेश कुमार, सीओ इंद्राणी कुमारी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, पीओ राजकुमार चौधरी, बीएओ शंभु मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement