28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी से शहरवासी त्रस्त

भागलपुर-टू आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन. पांच घंटे ठप रही आधा दर्जन फीडर की बिजली शहरवासियों को सोमवार को िबजली संकट व बारिश के कारण फैले कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. भागलपुर : मोजाहिदपुर पावर हाउस को भागलपुर-टू आपूर्ति लाइन से हटा कर भागलपुर-वन से जोड़ा गया है. इसके बावजूद उपभोक्ताओं को राहत […]

भागलपुर-टू आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन. पांच घंटे ठप रही आधा दर्जन फीडर की बिजली

शहरवासियों को सोमवार को िबजली संकट व बारिश के कारण फैले कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
भागलपुर : मोजाहिदपुर पावर हाउस को भागलपुर-टू आपूर्ति लाइन से हटा कर भागलपुर-वन से जोड़ा गया है. इसके बावजूद उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल रही है. आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू का ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन का सिलसिला जारी है. रविवार को फिर से भागलपुर-टू आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन रहा.
यह लगभग पांच घंटे तक ब्रेक डाउन पर रहा. इसके सभी आधा दर्जन फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, पटल बाबू, कजरैली व हबीबपुर की बिजली ठप रही. सुबह के समय में ब्रेक डाउन होने से हर वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. समय पर खाना नहीं बना, तो पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा है. ब्रेक डाउन सुबह लगभग 10 बजे रिस्टोर हुआ. इसके बावजूद बिजली आने और जाने का सिलसिला नहीं थमा. हर 10 मिनट पर आधा घंटे के लिए बिजली कटती रही.
वीआइपी इलाके के लोगों को भी नहीं मिली राहत : वीआइपी इलाके के लोगों को भी बिजली से राहत नहीं मिली. प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, डीडीसी, एसएसपी व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी पूर्वी शहर में रहते हैं और उस इलाके की बिजली कटती रही. हर 10 मिनट पर कभी 33 केवीए लाइन, तो कभी 11 केवीए लाइन के ट्रिप करने से विद्युत उपकेंद्र और फीडर की बिजली आपूर्ति चरमराती रही है. मध्य शहर में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी.
भीखनपुर और घंटाघर फीडर बार-बार ट्रिप करता रहा. शहर के लोग सबसे ज्यादा परेशान लो वोल्टेज से हुए. थोड़ी ही देर के लिए आपूर्ति होने वाली बिजली लोगों के लिए अनुपयोगी साबित हुई. वोल्टेज लो से मोटर नहीं चला और टंकी सूखा रह गया. लाइन तीन बार करती ट्रिप, तो कर देते ब्रेक डाउन घोषित : फ्रेंचाइजी कंपनी बिजली आपूर्ति बाधित कर पैसे बचाने के लिए नयी-नयी तकनीक अपनाती रहती है. यह आरोप शहरी उपभोक्ताओं का है. उपभोक्ता राजेश, राजीव, विजय आदि बताते हैं कि अब उनकी ओर से तीन बार आपूर्ति लाइन ट्रिप करता है, तो इसे ब्रेक डाउन घोषित कर देता है.
ब्रेक डाउन के बाद शट डाउन लेता है. पेट्रोलिंग और लाइन दुरुस्त करने के नाम पर कंपनी बिजली काट देती है. फ्रेंचाइजी कंपनी के कारगुजारी का खामियाजा शहरी उपभोक्ताओं को आये दिन भुगतना पड़ रहा है. भले ही आपूर्ति लाइन जर्जर हो, मगर इससे ही वर्तमान में शहर को बिजली मिल रही है. बिजली निजीकरण से पहले पावर होल्डिंग कंपनी जब तीन हजार मेगावाट बिजली खरीदी थी, तो उस वक्त 24 घंटे निर्बाध बिजली देकर पूरे राज्य के आपूर्ति लाइन का परीक्षण किया था, जिसमें इस जर्जर लाइन से भागलपुर को 22 घंटे बिना कटे बिजली मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें