कीचड़मय हुई सड़क, सड़कों पर हुआ जलजमाव
Advertisement
बारिश ने बढ़ा दी शहरवासियों की समस्या
कीचड़मय हुई सड़क, सड़कों पर हुआ जलजमाव भागलपुर : बाढ़ से गंगा के निकटवर्ती शहरी क्षेत्रों में पहले से ही लोग परेशान हैं. पानी उतरने के बाद कूड़े-कचरे व गंदगी से पूरे क्षेत्र में सड़ांध बदबू फैल रही है. रविवार को सुबह ही शुरू हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. शहर की सड़काें […]
भागलपुर : बाढ़ से गंगा के निकटवर्ती शहरी क्षेत्रों में पहले से ही लोग परेशान हैं. पानी उतरने के बाद कूड़े-कचरे व गंदगी से पूरे क्षेत्र में सड़ांध बदबू फैल रही है. रविवार को सुबह ही शुरू हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. शहर की सड़काें पर बारिश के कारण कूड़े-कचरे फैल गये. लगातार बारिश से कूड़े बजबजाना शुरू हो गये. इस कारण आने-जाने वाले लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं शहर के अलग-अलग हिस्सों में जर्जर सड़क की हालत खराब हो गयी.
निचले इलाके में कोढ़ पर खाज : पहले से ही शहर के निचले इलाके व गंगा के निकटवर्ती मोहल्ले साहिबगंज, बैंक कॉलोनी, आदमपुर घाट, सखीचंद घाट, किलाघाट, मोहनपुर, साकम, चंपानगर आदि में कोढ़ पर खाज की स्थिति बन गयी है. पहले से निचले इलाकों में जलजमाव से निजात मिलने की संभावना बन रही है. कीचड़ और कूड़ा-कचरा को साफ कराया जा रहा था. ऐसे समय बारिश होने से न कीचड़ सूखा और न ही कूड़े-कचरे की सफाई हो सकी. महेशपुर, भीखनपुर भट्टा, आनंदबाग आदि में भी जलजमाव से लोग परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement