नवगछिया : नवगछिया बस स्टैंड पर शरण लिये पकरा पंचायत के करीब चार सौ बाढ़ पीड़ितों ने रविवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर पदाधिकारियों से राहत सामग्री वितरण करने की मांग की. बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि उन लोगों को अब तक कुछ नहीं मिला है. जब वे प्रशासनिक पदाधिकारी को कहने जाते हैं
तो उन लोगों को कहा जाता है कि राहत लूटना है तो लूट लो. बाढ़ पीड़ित कमलेश्वरी देवी, अरुण चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, बेचनीदेवी, गीता देवी और वार्ड सदस्य शर्मिला देवी ने कहा कि उन लोगों को अगर जल्द राहत सामग्री नहीं दी गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पीड़ितों को राहत सामग्री मिल गयी है.