सुलतानगंज : प्रखंड में रविवार को आस्था व श्रद्धा के साथ तीज व गणेश चतुर्थी व्रत (चरचंदा) किया गया. संतान की मंगलकामना को लेकर महिलाओं ने विभिन्न फल व पकवान के साथ पूजा-अर्चना कर शाम में अर्घ्य दिया. वहीं पति के मंगल जीवन के लिए महिलाओं ने तीज व्रत किया.
महिलाओं ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. महिलाओं ने पंडितों से हरितालिका तीज की कथा सुनी और सोलह श्रृंगार कर भगवान आशुतोष की पूजा की. व्रत को लोगों के बीच उत्साह,उमंग देखा गया. महिलाएं तीज व्रत को कर पति क मंगल कामना तथा चरचंदा व्रत कर पुत्र की मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र में पति की दीर्घायु जीवन के लिये व्रतियों ने अखंड सुहाग का व्रत को लेकर निर्जला उपवास रखा. तीज के इस व्रत को ले लोगों में खासा उत्साह व्याप्त था.