31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसों से शुरू हो जायेगा एनएच-80 पर परिचालन

भागलपुर: सबौर और मसाढ़ू के बीच बाढ़ से क्षतिग्रस्त एनएच का मरम्मत कार्य शुक्रवार से शुरू किया गया है. विभागीय अभियंता ने दावा किया है कि रविवार शाम तक सड़क कम से कम चलने लायक तैयार करा लिया जायेगा. सोमवार से इस होकर छोटे वाहन गुजर सकेंगे. बड़े वाहनों को अभी गुजरने का परमिशन नहीं […]

भागलपुर: सबौर और मसाढ़ू के बीच बाढ़ से क्षतिग्रस्त एनएच का मरम्मत कार्य शुक्रवार से शुरू किया गया है. विभागीय अभियंता ने दावा किया है कि रविवार शाम तक सड़क कम से कम चलने लायक तैयार करा लिया जायेगा. सोमवार से इस होकर छोटे वाहन गुजर सकेंगे. बड़े वाहनों को अभी गुजरने का परमिशन नहीं दिया जायेगा. कटाव स्थल जब ठोस होने के बाद ही बड़े वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जायेगी. सबौर और इंगलिश दोनों ओर से कटाव वाले जगहों पर मेटेरियल डाल कर सड़क की कनेक्विटी स्थापित करने का काम चल रहा है.
ईंटा से कटाव भरने पर नाराज हुए ग्रामीण, रोका काम : सबौर और मसाढ़ू के बीच ईंट से कटाव भरने का काम कराने पर इंगलिश व आसपास गांव के लोगों ने काम रोक दिया. ग्रामीणों ने विरोध जताया.

उन्होंने गुणवत्तापूवर्क कार्य कराने की मांग की. इस पर एनएच विभाग तैयार हुआ, तो ग्रामीणों ने काम शुरू करने दिया. दरअसल ईंट से कटाव भरने और इसमें बालू नहीं डालते देखा, तो ग्रामीणों ने मेटेरियल लेकर कार्य स्थल पर पहुंचने वाले सभी ट्रैक्टरों को इंगलिश गांव के पास ही रोक दिया. सूचना मिलने पर अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें