27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगा प्रोजेक्टर, टिल्हा कोठी में चली फिल्म

भागलपुर : प्रशासन के शहरी राहत शिविर में रहनेवाले लोगों को रहने, खाने की सुविधा के साथ मनाेरंजन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. राहत कैंप में विस्थापितों को प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्में दिखायी जायेंगी. प्रत्येक दिन शाम को तीन घंटे प्रोजेक्टर पर देशभक्ति पर आधारित फिल्म, सरकारी योजनाओं का वीडियो भी दिखाया जायेगा. […]

भागलपुर : प्रशासन के शहरी राहत शिविर में रहनेवाले लोगों को रहने, खाने की सुविधा के साथ मनाेरंजन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. राहत कैंप में विस्थापितों को प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्में दिखायी जायेंगी. प्रत्येक दिन शाम को तीन घंटे प्रोजेक्टर पर देशभक्ति पर आधारित फिल्म, सरकारी योजनाओं का वीडियो भी दिखाया जायेगा.

प्रशासन ने टिल्हा कोठी राहत शिविर में प्रोजेक्टर से फिल्म दिखाने की शुरुआत की, जो धीरे-धीरे अन्य राहत शिविरों में भी की जायेगी. टिल्हा कोठी में प्रोजेक्टर लगने के बाद पहली फिल्म चक दे इंडिया दिखायी गयी. शाम सात बजे से रात 10 बजे तक प्रोजेक्टर पर फिल्म के बीच-बीच में आपदा प्रबंधन का भी वीडियो दिखाया गया. इसमें लोगों को बाढ़, भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी गयी.

उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि राहत कैंप में लोग अपने घर से दूर रहते हैं. एक ही जगह पर कई दिनों से रहने पर कई लोगों में मायूसी देखी गयी. कुछ लोग तो सामान्य मनोरंजन के साधन (ताश आदि) खेल दिल बहला लेते थे. मगर यह सभी विस्थापितों के साथ नहीं था. उन्होंने कहा कि यह सुविधा महाशय ड्योढ़ी, इवनिंग कॉलेज, सबौर हाई स्कूल, पंचायत सरकार भवन में भी शुरू हो जायेगी. वहां पर भी प्रोजेक्टर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे के दिनों में प्रोजेक्टर पर आपदा प्रबंधन, साफ-सफाई के तरीके, स्वच्छता अभियान, खेती-किसानी जैसे जागरूकता वाले वीडियो फिल्म दिखाये जायेंगे. कुल तीन घंटे के मनोरंजन कार्यक्रम से विस्थापित को अच्छा लगेगा.
शिविर में दी गयी मनोरंजन की सुविधा
टिल्हा कोठी राहत कैंप में लगा फिल्म दिखाने का प्रोजेक्टर
शहरी क्षेत्र के कई और कैंप में प्राेजेक्टर लगाने की तैयारी
देशभक्ति की फिल्म के अलावा योजनाओं के देखेंगे वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें