19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्हौला थाना की डायरी लिखता है दुकानदार

लोगों ने थानाध्यक्ष पर लगाये कई आरोप सन्हौला के 617 लोगों ने सन्हौला थानाध्यक्ष, एक अन्य एसआइ और जमादार के खिलाफ लिखित शिकायत की सन्हौला के ही मनिहारा दुकानदार अनुज साह को थाना का सारा काम सौंपने का लगाया है आरोप दुकानदार द्वारा ही थाना की डायरी लिखे जाने और फर्द बयान दर्ज करने की […]

लोगों ने थानाध्यक्ष पर लगाये कई आरोप

सन्हौला के 617 लोगों ने सन्हौला थानाध्यक्ष, एक अन्य एसआइ और जमादार के खिलाफ लिखित शिकायत की
सन्हौला के ही मनिहारा दुकानदार अनुज साह को थाना का सारा काम सौंपने का लगाया है आरोप
दुकानदार द्वारा ही थाना की डायरी लिखे जाने और फर्द बयान दर्ज करने की शिकायत की गयी
राज्य स्तर के अधिकारियों के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, डीएम और एसएसपी से शिकायत की गयी
भागलपुर : सन्हौला थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआइ फुलेना कुंवर और जमादार पुरन टुडू पर खुलेआम अवैध वसूली करने और थाना का सारा काम सन्हौला स्थित मनिहारा दुकानदार अनुज साह काे सौंप देने का आरोप लगाते हुए सन्हौला के छह सौ से ज्यादा लोगों ने संयुक्त लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से की है.
स्थानीय लोगों ने हाइकोर्ट पटना, सीएम सचिवालय, निगरानी विभाग पटना, डीजीपी, नेता प्रतिपक्ष, मानवाधिकार आयोग, भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, डीएम और एसएसपी से शिकायत की है. सन्हौला के स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना में कोई भी काम हो लोगों को पहले दुकानदार अनुज के पास ही जाना पड़ता है. दुकानदार चाहे तो केस में किसी का नाम डाल सकता है और चाहे तो उससे नाम हटा भी सकता है.
लोगों ने थानाध्यक्ष पर सबसे गंभीर आरोप यह लगाया है कि किसी का फर्द बयान या थाना की केस डायरी भी दुकानदार ही लिखता है. लोगों ने यह दावा करते हुए डायरी या आवेदन की लिखावट दुकानदार की लिखावट से मिलाने का आग्रह किया है . वाहनों से वसूली में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होनी चाहिए
.सन्हौला के लोगों ने आवेदन में लिखा है कि कुछ दिनों पहले थाना के ठीक सामने जानवर लदे वाहनों से होने वाले अवैध वसूली मामले में थानाध्यक्ष पूरी तरह से जिम्मेवार थे क्योंकि उसके सामने ही ऐसा हो रहा था. पर कार्रवाई सिर्फ एक दफादार के खिलाफ ही हुई. यह भी लिखा गया है कि झारखंड से शराब का अवैध कारोबार भी सन्हौला में चल रहा है. लोगों को शराब के साथ पकड़ने पर उससे पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है और जब्त शराब थाना की मिलीभगत से ऊंची कीमत पर बेच दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें