30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को समय से मिला भोजन, मवेशी रहे भूखे

12 दिन में एक दिन मिला मवेशियों को चारा भागलपुर : बाढ़ राहत शिविर को 12 दिन हो चुके हैं. इसमें दो दिन छाेड़ दिया जाये, तो बाकी दिन बाढ़ पीड़ितों को दोपहर का भोजन समय से नहीं मिला. दोपहर का भोजन शाम में ही अक्सर दिया जाता रहा है. लेकिन सरकार के कड़े तेवर […]

12 दिन में एक दिन मिला मवेशियों को चारा

भागलपुर : बाढ़ राहत शिविर को 12 दिन हो चुके हैं. इसमें दो दिन छाेड़ दिया जाये, तो बाकी दिन बाढ़ पीड़ितों को दोपहर का भोजन समय से नहीं मिला. दोपहर का भोजन शाम में ही अक्सर दिया जाता रहा है. लेकिन सरकार के कड़े तेवर अब राहत कैंप पर दिखने लगा है. मंगलवार को टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, इवनिंग कॉलेज व विवि के टिल्हा कोठी राहत शिविर बदला-बदला मिला. दोपहर का भोजन 12 बजे से ही लोगों को मिलना आरंभ हो गया था.
भोजन में अरबा चावल, दाल व आलू-सोयाबीन की सब्जी बाढ़ पीड़ितों को दी गयी. दिलदारपुर दियारा निवासी महेश महतो, जुगल महतो ने बताया कि दाेपहर का भोजन अक्सर लेट से ही दिया जाता था. लेकिन यह तीसरा दिन है, जब दोपहर का भोजन समय से वाढ़ पीड़ित परिवारों को दिया गया है. लेकिन सरकार की ओर से मवेशियों को चारा नहीं दिया गया है. चारा नहीं मिलने से मवेशी बीमार हो रहे हैं. दूसरे क्षेत्र से चारा के लिए घास आदि पेड़ का पत्ता मवेशी को दे रहे हैं.
इन 12 दिनों के अंदर एक बार भी सरकार ने चारा कुछ किलो के रूप में दिया था. टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल राहत शिविर की रेखा देवी जुगल किशोर मंडल ने बताया कि लोगों को भोजन मिल रहे हैं. लेकिन मवेशियों को चारा सरकार की ओर से नहीं दिया जा रहा है. दूर-दराज जाकर खुद से मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था करते है. चारा नहीं मिलने से मवेशी ने दूध देना बंद कर दिया है. उल्लेखनीय है कि टिल्हा कोठी में शेड तैयार किया जा रहा है. बांस-बल्ले लगाये गये हैं. धूप से बचाने के लिए मवेशियों के लिए शेड तैयार कराया जा रहा है.
राहत शिविर विद्यालय से शिक्षक गायब. टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, इवनिंग कॉलेज व टिल्हा कोठी विवि राहत शिविर कैंप में चल रहे विद्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षक एक-दो के ही संख्या में पहुंच रहे हैं. मंगलवार को उक्त राहत शिविर के विद्यालयों से शिक्षक नदारद थे. टिफिन तक शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे थे. एक-दो ही शिक्षक विद्यालय पहुंच रहे हैं. टिल्हा कोठी विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षिका अनिता कुमारी व मीना कुमारी ने बताया कि यहां पांच शिक्षकों की ड्यूटी है. लेकिन तीन शिक्षक नहीं आये हैं.
सीटीएस के सामने शिविर का हाल बेहाल
उप विकास आयुक्त अमित कुमार और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की टीम ने मंगलवार को सीटीएस के सामने शिविर सहित टिल्हा कोठी और महाश्य ड्योढ़ी का निरीक्षण किया. सीटीएस के सामने शिविर में बैठने की अलग से व्यवस्था नहीं थी. पशु के साथ विस्थापित बैठे हुए थे. सफाई भी शिविर में सही नहीं था. वहां अलग-अलग शेड बनाने के लिए कहा. टिल्हा कोठी में नया टेंट बनाया जा रहा है. शिविर में बच्चों को दूध नहीं मिला था. सीओ को दूध देने के लिए कहा. महाश्ाय ड्योढ़ी में सफाई के लिए निगम कर्मी को निर्देश दिये.
तीन अधिकारियों पर निलंबन की तलवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें