35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौन मे भी नो इंट्री, जाम का संकट गहराया

जगदीशपुर : जगदीशपुर मे जाम का संकट अब और भी बढ़ गया है. शनिवार के बाद रविवार को भी भागलपुर-दुमका मार्ग पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. दिन मे रुक-रुक कर जाम लगता रहा. हलांकि रविवार होने के कारण जाम का प्रभाव कम रहा, लेकिन सोमवार से जाम की समस्या और भी गहरा सकती […]

जगदीशपुर : जगदीशपुर मे जाम का संकट अब और भी बढ़ गया है. शनिवार के बाद रविवार को भी भागलपुर-दुमका मार्ग पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. दिन मे रुक-रुक कर जाम लगता रहा. हलांकि रविवार होने के कारण जाम का प्रभाव कम रहा, लेकिन सोमवार से जाम की समस्या और भी गहरा सकती है.

जाम से लोग परेशान : जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम ने खासकर जगदीशपुर बाजार की सूरत को बिगाड़ कर रख दिया है. सन्हौला, धोरैया, गोराडीह की तरफ से आने वाले वाहन भी गोराडीह मे बाढ़ के कारण जगदीशपुर होकर ही गुजर रहे हैं तथा बांका व झारखंड से भी बड़ी संख्या मे वाहन इस होकर ही गुजर रहे हैं. जाम के कारण जगदीशपुर बाजार को पार करने मे वाहनों को आधा घंटा से ज्यादा समय लग रहा है.

जाम लगने का मुख्य कारण

दुमका मार्ग पर भी सड़क के दोनों किनारे लगे रहते हैं ट्रक : पहले सिर्फ भागलपुर की तरफ जाने वाले ट्रकों के लिए सन्हौला मोड़ के समीप नो इंट्री लगायी जाती थी. लेकिन, अब दुमका की तरफ जाने वाले ट्रकों के लिए रजौन मे भी नो इंट्री लगायी जा रही है. इस कारण अब दुमका मार्ग पर सड़कों के दोनों किनारों पर ट्रक लगने लगे हैं. बाकी वाहनों के आवागमन के लिए बीच मे ही काफी कम जगह बचती है. इसी कारण इस मार्ग पर दिनभर जाम लगा रहता है.

ट्रक चालकों से वसूली भी बड़ा कारण

कुछ ट्रक चालकों ने बताया कि जाम का कारण ट्रकों से वसूली भी है. वसूली के कारण ट्रकों की रफ्तार थम जाती है और फिर वही ट्रक नो इंट्री मे फंस जाते हैं. ट्रक चालकों तथा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नो इंट्री का समय पांच बजे तक है, लेकिन वसूली के चक्कर मे ट्रकों के लिए रात के दो बजे से ही नो इंट्री लगा दी जाती है. दो बजे के बाद केवल वहीं ट्रक आगे बढ़ पाते हैं जिनके चालक पुलिस वालों की जेबें गर्म करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें