11 प्रखंडों के सरकारी-गैर सरकारी स्कूल 29 तक बंद
Advertisement
विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ जगतपुर के पास कटा
11 प्रखंडों के सरकारी-गैर सरकारी स्कूल 29 तक बंद भागलपुर : बाढ़ के मद्देनजर डीएम आदेश तितरमारे ने निर्देश जारी किया कि 11 प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी सरकारी, गैर सरकारी व आगंनबाड़ी केंद्र 29 अगस्त तक बंद रहेंगे. डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि सुलतानगंज, नाथनगर, नवगछिया, पीरपैंती, रंगराचौक, गोपालपुर, नारायणपुर, इस्माईलपुर, […]
भागलपुर : बाढ़ के मद्देनजर डीएम आदेश तितरमारे ने निर्देश जारी किया कि 11 प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी सरकारी, गैर सरकारी व आगंनबाड़ी केंद्र 29 अगस्त तक बंद रहेंगे. डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि सुलतानगंज, नाथनगर, नवगछिया, पीरपैंती, रंगराचौक, गोपालपुर, नारायणपुर, इस्माईलपुर, सबौर, कहलगांव व गौराडीह के सभी स्कूल के प्रधानाें को स्कूल बंद रखने के लिए कहा गया है, लेकिन सभी स्कूलों के कार्यालय खुले रहेंगे. शिक्षकों को अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
इधर तिलकामांझी भागलपुर विवि, संबद्ध इकाई व सभी पीजी विभाग बाढ़ को लेकर सोमवार व मंगलवार को बंद रहेंगे. इसकी सूचना कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के निर्देश पर जारी कर दी गयी है. पीआरओ डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि छुट्टी की सूचना राजभवन व राज्य सरकार को भेज दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement