भागलपुर: माउंट कार्मेल में चल रहे समर कैंप के अंतर्गत मंगलवार को हॉकी व बैडमिंटन का प्रशिक्षण छात्रओं को दिया गया. हॉकी व बैडमिंटन के बेसिक व एडवांस तकनीक सिखाये गये. पटना से आये हॉकी कोच विकास कुमार ने बताया कि छात्रओं में हॉकी के प्रति जुनून है. यहां की छात्र खेल के माध्यम से कुछ कर गुजरने की चाहत रखती है.
हॉकी फास्ट खेल है. भागलपुर में हॉकी खेल का विकास तेजी से होगा. वह दिन दूर नहीं जब भागलपुर की लड़कियां हॉकी के खेल में गोल्ड पदक जीत बिहार व भागलपुर का नाम रोशन करेगी. इसके लिए नियमित हॉकी कैंप लगाने की जरूरत है.
प्रशिक्षण में भाग लेनेवाली छात्र श्रुति नूतन, मुस्कान, श्रुति गोस्वामी, अलीशा, माजनाह, अंकिता, श्रुति शाह, राजश्री, आंचल, दीपाशा, तनुश्री, सुरभी, प्ररेणा, रिचिका, आस्था, यशश्वी आदि है. प्रशिक्षण के दौरान स्कूल खेल शिक्षक राजेश कुमार साह उपस्थित थे.