राज्य सरकार ने अपने पहले चरण की राशि को दी स्वीकृति
Advertisement
125 करोड़ की राशि को कैबिनेट से मिली मंजूरी
राज्य सरकार ने अपने पहले चरण की राशि को दी स्वीकृति अगले माह केंद्र व राज्य की आयेगी टीम भागलपुर : भागलपुर के स्मार्ट सिटी के लिए पहले चरण की 125 करोड़ की राशि को सरकार ने कैबिनेट से भी मंजूरी दिला दी है. यह राशि अब जल्द ही भागलपुर को मिल जायेगी. राशि आने […]
अगले माह केंद्र व राज्य की आयेगी टीम
भागलपुर : भागलपुर के स्मार्ट सिटी के लिए पहले चरण की 125 करोड़ की राशि को सरकार ने कैबिनेट से भी मंजूरी दिला दी है. यह राशि अब जल्द ही भागलपुर को मिल जायेगी. राशि आने के बाद स्मार्ट सिटी का काम भी तेजी के साथ शुरू हो जायेगा. स्मार्ट सिटी में क्या-क्या काम होगा, इसकी तैयारी नगर निगम ने कर ली है. नगर निगम पहले फेज में ड्रेनेज सिस्टम पर विशेष फोकस करेगा.
अगले माह आयेगी केंद्र व राज्य की टीम: कैबिनेट से राशि की स्वीकृति मिलने के बाद अगले माह योजना को लेकर अगले माह केंद्र और राज्य से पदाधिकारियों और एक्सपर्ट की टीम भागलपुर आयेगी. निगम सूत्रों की मानेें तो यह टीम हफ्ते भर भागलपुर रहेगी. भागलपुर में टीम शहर के विभन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी. चर्चा यह भी है यह टीम नगर आयुक्त के साथ जगदीशपुर के इलाके को भी देखने जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और मेयर के साथ भी टीम के बैठक करने की बात कही जा रही है. टीम के आने को लेकर निगम के मीटिंग हॉल की मरम्मत का काम दो से तीन दिन में शुरू हो जायेगा.
स्मार्ट सिटी में यह है योजना
स्मार्ट सिटी में क्या होगा इसको लेकर निगम ने पहले से ही प्लान बना लिया है. स्मार्ट सिटी में सबसे में शहर में जो जाम की सबसे बड़ी समस्या है उसके समाधान का सबसे पहले उपाय किये जायेंगे. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को आधुनिक बनाया जायेगा. कंप्यूटरीकृत ट्रैफिक व्यवस्था को लागू किया जायेगा. इसके साथ शहर में ड्रेनेज व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के लिए पहले चरण की राज्य द्वारा 125 करोड़ की राशि की जो घोषणा हुई थी उसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. अब जल्द ही राशि भी आ जायेगी. अगले माह केंद्र व राज्य से एक्सपर्ट की टीम के आने की संभावना है.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement