भागलपुर : साल 2015-16 में स्पर द्वारा बनाये गये शौचालय निर्माण की जांच को ले पटना नगर विकास विभाग की ऑडिट टीम नगर निगम आयी है. चार सदस्यीय टीम योजना शाखा में निर्माण संबंधी फाइल की जांच कर रही है. नगर विकास विभाग की टीम यह जांच रही है कि शौचालय का निर्माण हुआ है, तो वह सही लोगों को मिला है कि नहीं. यह टीम अभी और कुछ दिन यहां रह सकती है.
योजना शाखा के एक कर्मी ने बताया कि टीम शौचालय संबंधी फाइल को देख रही है. इस शौचालय में सरकार द्वारा लाभुकों को 18 हजार रुपये दिये गये, जिसमें लाभुकों को श्रमदान के रूप में 15 सौ रुपये देने हैं. गुरुवार को ऑडिट टीम को योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने शौचालय संबंधी हर फाइल को देख रहे हैं. टीम को निगम परिसर में पैन इंडिया एजेंसी द्वारा बनाये गये कार्यालय में जगह दिया गया है. नगर आयुक्त ने एजेंसी को पहले ही कार्यालय को खाली करने का आदेश दिया था. इस कार्यालय में निगम का स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय चलेगा.