नवगछिया : राजद नेता बाहुबली विनोद यादव की हत्या के दौरान हाथ में गोली लगने से घायल हुए शूटर लतरा निवासी राहुल यादव को लेकर कमांडो राय और ननकेसर खरीक के लोदीपुर गांव पहुंचे. जानकारी मिली है कि लोदीपुर के ही एक स्थानीय चिकित्सक से राहुल का इलाज कराया गया. फिर तीनों अपराधियों ने गंगा दियारा का शातिर और फिलहाल जमानत पर बाहर चले रहे सुधीर मंडल के घर पर नाश्ता भी किया.
इसके बाद लोदीपुर गंगा घाट की ओर तीनों जा कर छुप गये. बीस अगस्त को ही अपराधियों के लोदीपुर गांव पहुंचने की जानकारी पुलिस को मिल गयी. पुलिस ने सुधीर मंडल के घर पहुंची ने सुधीर ने तीनों अपराधियों के संदर्भ में कई सुराग पुलिस को बताया. पुलिस की टीम ने उस रात को गंगा दियारा में सघन छापेमारी की लेकिन सभी अपराधी मौके से भाग गये. उसी समय पुलिस स्तर से सुधीर मंडल को हिरासत में ले लिया गया था.
इसके बाद जब विनोद यादव हत्याकांड में 12 लोगों को नामजद किया गया तो कमांडो और राहुल लौट कर लोदीपुर नहीं आया लेकिन ननकेसर का नाम प्राथमिकी में नहीं आने से वह आश्वस्त हो गया कि पुलिस की कार्रवाई उस पर नहीं होगी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर नाटकीय घटनाक्रम में ननकेसर को लोदीपुर से ही दबोच लिया.