28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार अपराधी के साथ एसपी व टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी.

नवगछिया : राजद नेता बाहुबली विनोद यादव की हत्या के दौरान हाथ में गोली लगने से घायल हुए शूटर लतरा निवासी राहुल यादव को लेकर कमांडो राय और ननकेसर खरीक के लोदीपुर गांव पहुंचे. जानकारी मिली है कि लोदीपुर के ही एक स्थानीय चिकित्सक से राहुल का इलाज कराया गया. फिर तीनों अपराधियों ने गंगा […]

नवगछिया : राजद नेता बाहुबली विनोद यादव की हत्या के दौरान हाथ में गोली लगने से घायल हुए शूटर लतरा निवासी राहुल यादव को लेकर कमांडो राय और ननकेसर खरीक के लोदीपुर गांव पहुंचे. जानकारी मिली है कि लोदीपुर के ही एक स्थानीय चिकित्सक से राहुल का इलाज कराया गया. फिर तीनों अपराधियों ने गंगा दियारा का शातिर और फिलहाल जमानत पर बाहर चले रहे सुधीर मंडल के घर पर नाश्ता भी किया.

इसके बाद लोदीपुर गंगा घाट की ओर तीनों जा कर छुप गये. बीस अगस्त को ही अपराधियों के लोदीपुर गांव पहुंचने की जानकारी पुलिस को मिल गयी. पुलिस ने सुधीर मंडल के घर पहुंची ने सुधीर ने तीनों अपराधियों के संदर्भ में कई सुराग पुलिस को बताया. पुलिस की टीम ने उस रात को गंगा दियारा में सघन छापेमारी की लेकिन सभी अपराधी मौके से भाग गये. उसी समय पुलिस स्तर से सुधीर मंडल को हिरासत में ले लिया गया था.

इसके बाद जब विनोद यादव हत्याकांड में 12 लोगों को नामजद किया गया तो कमांडो और राहुल लौट कर लोदीपुर नहीं आया लेकिन ननकेसर का नाम प्राथमिकी में नहीं आने से वह आश्वस्त हो गया कि पुलिस की कार्रवाई उस पर नहीं होगी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर नाटकीय घटनाक्रम में ननकेसर को लोदीपुर से ही दबोच लिया.

गोली लगने के तुरंत बाद राहुल को लेकर लोदीपुर गये थे तीन अपराधी
सुधीर के सहयोग से ननकेसर तक पहुंची पुलिस, एफआईआर में नाम न आने के बाद निश्चिंत था ननकेसर
विनोद हत्याकांड में अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं. पुलिस मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पंकज सिन्हा, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें