आफत. बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं हाेने पर शिक्षकों में आक्रोश, प्रतिकुलपति ने छोड़ा आवास
Advertisement
विवि से ले प्रोफेसर कॉलोनी तक बढ़ा जल स्तर
आफत. बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं हाेने पर शिक्षकों में आक्रोश, प्रतिकुलपति ने छोड़ा आवास तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस से लेकर लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है. बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं होने पर कॉलोनी के शिक्षकों में आक्रोश है. भाागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस से लेकर […]
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस से लेकर लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है. बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं होने पर कॉलोनी के शिक्षकों में आक्रोश है.
भाागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस से लेकर प्रोफेसर कॉलोनी तक बाढ़ का पानी फैल गया है. जल स्तर लगातार बढ़ने से विवि के गेस्ट हाउस में भी पानी घुस गया है. आवास में पानी भर जाने के कारण प्रतिकुलपति बुधवार को सरकारी आवास छोड़ आदमपुर स्थित मकान में शिफ्ट कर गये. विवि के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार के अंदरूनी बरामदा तक पानी प्रवेश कर गया है. पेंडिंग रिजल्ट आदि मामलों को लेकर छात्र-छात्राओं को नाव से ही विवि प्रशासनिक भवन आना पड़ रहा है. बिजली की सप्लाई काट दी गयी है.
इस कारण कैंपस स्थित इलाहाबाद बैंक में भी काम सुचारु रूप से नहीं हो पाया. दोपहर से ही विभिन्न शाखा के कर्मचारी घर जाने लगे थे. विवि कैंपस व प्रोफेसर कॉलाेनी की बिजली दो दिन पूर्व काट दी गयी है. इससे प्रोफेसर कॉलोनी में पेयजल का संकट गहरा गया है. इसे लेकर कॉलोनी के शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षकों ने कहा कि जिला प्रशासन व विवि प्रशासन प्रोफेसर कॉलोनी में रह रहे शिक्षकों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया जाता है, तो इसे लेकर कॉलोनी के प्रोफेसर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. डीएसडब्ल्यू डाॅ उपेंद्र साह, पीजी संगीत विभाग की हेड डॉ निशा झा ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी की हालत काफी खराब है.
बिजली नहीं रहने से विवि के विभिन्न कार्यालय में कामकाज ठप
विवि कैंपस में घुसे पानी एक नजर में
सीनेट हाल
विवि कैंटिन
सेंट्रर पुस्तकालय परिसर
विवि ऑडिटोरियम
विवि गेस्ट हाउस
विवि पेंशन शाखा
विवि स्टोर रूम
विवि परीक्षा विभाग का ग्राउंड फ्लोर
नाव पर चढ़कर विश्वविद्यालय जाते कर्मचारी व विवि प्रशासनिक भवन के आगे फैला पानी.
मैथिली विभाग को बनाया घर: प्रोफेसर कॉलोनी में रह रहे पीजी मैथिली विभाग के हेड डॉ केष्कर ठाकुर के आवास में मंगलवार की रात पानी घुस गया है. प्रो श्री ठाकुर ने बताया कि मैथिली विभाग में रहने के लिए आये थे. लेकिन यहां रहने में काफी असुविधा हो रही है.
विश्वविद्यालय कर्मचारियों
में आक्रोश
विवि कैंपस में बाढ़ का जल स्तर लगातार बढ़ जाने से विवि कर्मचारियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर विवि प्रशासन द्वारा छुट्टी की घोषणा नहीं किये जाने से आक्रोश है. विवि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव बलराम सिंह ने कहा कि बाढ़ के पानी में आने-जाने से परेशानी बढ़ गयी है. कर्मचारी बीमार पड़ रहे हैं. संघ की ओर से कुलपति से मांग की गयी थी कि विवि में छुट्टी की घोषणा की जाये.
शिक्षक व कर्मचारी लेंगे सीएल : पीजी के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी सीएल (छुट्टी) लेने की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को छुट्टी लेने के लिए कई शिक्षकों व कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारी के पास आवेदन दिया है. विवि कर्मचारियों ने बताया कि कैंपस में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. विवि आनेजाने में असुविधा हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement