28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : भागलपुर में रिंग बांध टूटा, स्थिति नाजुक

भागलपुर : बुधवार को जिले में अकबरनगर का रिंग बांध टूट जाने से स्थिति काफी नाजुक हो गयी है. जानकारी के मुताबिक भागलपुर में स्थित इस रिंग बांध के टूटने से श्रीरामपुर सहित बांध के आस-पास के गांवों में तेजी से पानी घूसने लगा है. गांव के लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना […]

भागलपुर : बुधवार को जिले में अकबरनगर का रिंग बांध टूट जाने से स्थिति काफी नाजुक हो गयी है. जानकारी के मुताबिक भागलपुर में स्थित इस रिंग बांध के टूटने से श्रीरामपुर सहित बांध के आस-पास के गांवों में तेजी से पानी घूसने लगा है. गांव के लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी है. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी बाढ़ नियंत्रण विभाग या जनप्रतिनिधियों की तरफ से रिंग बांध के मरम्मती को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ग्रामीण रिंग बांध टूटने के बाद ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बांध के टूटने के बाद कई गांवों का जलमग्न होना सुनिश्चित है. भारी संख्या में ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. वहीं अभी सूचना मिलने तक किसी प्रकार की सहायता ग्रामीणों तक नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि अकबरपुर रिंग बांध के टूटने से हजारों की आबादी प्रभावित होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें