भागलपुर : बरारी पुल घाट : समय दिन के 1 बजे, नहाने वाले की भीड़ लगी थी. लेकिन गंगा नदी के विकराल रूप को देख कर कमर के नीचे पानी में स्नान किया जा रहा था. गंगा किनारे की दुकानों में भी पानी भरा था. किसी की चाय की दुकान है तो किसी की पूड़ी-जलेबी. दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बताया कि 12 साल बाद गंगा में इस तरह का उफान है. अभी तो भादो बाकी है. पांच दिनों से ये दुकानदार सही से सो नहीं पा रहे हैं. गंगा किनारे संतोषी मइया के मंदिर में भी पानी घुस गया है. उसी मंदिर में एक बाबा गंगा मइया की भक्ति में लीन है. हर दिन पानी बढ़ रहा है.
BREAKING NEWS
बरारी पुल घाट पर बस पानी ही पानी दिखता है
भागलपुर : बरारी पुल घाट : समय दिन के 1 बजे, नहाने वाले की भीड़ लगी थी. लेकिन गंगा नदी के विकराल रूप को देख कर कमर के नीचे पानी में स्नान किया जा रहा था. गंगा किनारे की दुकानों में भी पानी भरा था. किसी की चाय की दुकान है तो किसी की पूड़ी-जलेबी. […]
श्मशान घाट : दिन के 1:30 बजे : पुल घाट के कुछ कदम आगे बढ़ने पर श्मशान घाट वहां भी गंगा का पानी सड़क पर आ गया है. लाश जलाने वाले को काफी परेशानी हो रही थी. शुक्र है कि हवा का तेज झोका और बारिश नहीं हो रही थी. नहीं तो लाश भी जल नहीं पाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement