आफत. भागलपुर-लखीसराय एनएच-80 पर एक दर्जन स्थानों पर बह रहा पानी
Advertisement
बाढ़ की िस्थति और गंभीर, हर तरफ दिख रहा पानी ही पानी
आफत. भागलपुर-लखीसराय एनएच-80 पर एक दर्जन स्थानों पर बह रहा पानी भागलपुर : भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया और कटिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह है. जगह-जगह सड़कें टूट गयी हैं. एनएच पर पानी बह रहा है. मुंगेर, लखीसराय और भागलपुर में स्थिति और भी गंभीर है. एनएच-80 पर एक दर्जन जगहों पर दो से ढाई […]
भागलपुर : भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया और कटिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह है. जगह-जगह सड़कें टूट गयी हैं. एनएच पर पानी बह रहा है. मुंगेर, लखीसराय और भागलपुर में स्थिति और भी गंभीर है. एनएच-80 पर एक दर्जन जगहों पर दो से ढाई फीट पानी बह रहा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन ने राहत शिविर खोला है लेकिन वह नाकाफी है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से 60 सेमी उपर बह रही है. लखीसराय में किऊल व हरुहर नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. खगड़िया में जीएन बांध पर दबाव बना हुआ है. कुछ जगहों पर पानी का रिसाव होने से ग्रामीण दहशत में हैं. भागलपुर व लखीसराय में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. पिपरिया में कई मवेशियों के माैत की खबर है.
कटिहार
दो दर्जन गांव हैं प्रभावित
कुरसेला, बरारी, मनिहारी प्रखंड के चार दर्जन गांवों में गंगा का पानी फैल गया है. रविवार को बरारी का रिंग बांध टूटने के बाद कई गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है. लोग ऊंचे स्थलों में शरण लिए हुए हैं. खासकर रिंग बांध टूटने के बाद गुरूमेला सीज टोला, दास टोला में चार फीट से अधिक पानी बह रहा है. सैंकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं. यही स्थिति कुरसेला प्रखंड की भी है. इस प्रखंड के एक दर्जन गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है. यहां भी कटरिया के रिंग बांध पर मिट्टी का क्षरण शुरू हो चुका है.
बाढ़ की िस्थति…
वहीं कोसी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. दोनों प्रमुख नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से लोगों में दहशत व्याप्त है.
भागलपुर : सुलतानगंज से भागलपुर का संपर्क भंग
गंगा विकराल रूप धारण कर चुकी है. सोमवार को सुलतानगंज में डूबने से एक की मौत हो गयी. भागलपुर का कहलगांव से पिछले तीन दिनों से संपर्क टूटा हुआ है. सोमवार को एनएच-80 पर अकबरनगर व भवनाथपुर के बीच दो किलोमीटर तक पानी बहने से सुलतानगंज से भी संपर्क भंग हो गया
इन स्थानों पर जाने के लिए एकमात्र ट्रेन ही और बाढ़ पीड़ितों के समक्ष सिर्फ नाव ही सहारा रह गया है. अन्य राज्यों व जिलों से अपने-अपने वाहनों से सुलतानगंज जानेवाले कांवरियों के सामने बड़ी दिक्कत हो गयी है. बरारी स्थित इंटक वेल में पानी घुसने-घुसने को है. इंटक वेल के बंद होने से कभी भी शहर की जलापूर्ति ठप हो सकती है. सबौर इलाके में इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर ममलखा तक कई जगह एनएच-80 पर पानी बह रहा है.
मुंगेर : तीन लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
जिले की लगभग तीन लाख आबादी बेघर है. चारों ओर पानी ही पानी है. मुंगेर-भागलपुर एनएच-80 पर बरियारपुर में पानी का तेज बहाव हो रहा तो दूसरी ओर बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग पर पानी भर जाने के कारण आवागमन ठप हो गया है. मुंगेर शहर के दो दर्जन मुहल्लों के हजारों घरों में पानी प्रवेश कर गया है.
प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए कुल 31 राहत शिविर खोले गये हैं. वैसे कई राहत शिविरों में भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है. मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 60 सेंटीमीटर उपर बह रहा है. मुंगेर में जलस्तर 39.93 पर पहुंच चुकी है. जबकि यहां खतरे के निशान 39.33 निर्धारित है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर धीमी गति से बढ़ रही है. जिससे और प्रलय की संभावना जतायी जा रही है.
खगड़िया : जीएन बांध से हो रहा है पानी का रिसाव
खगड़िया जिला के गोगरी प्रखंड में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के बाद एक दर्जन पंचायतों पर बाढ़ का कहर जारी है. जीएन बांध पर भी दबाव बना हुआ है. जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है. दबाव देख लोगों में भय व्याप्त है. वहीं, असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे बांध टूटने की अफवाह से प्रशासन के साथ साथ लोग भी परेशान हैं. सोमवार की सुबह जब रामपुर के पास जीएन बांध से रिसाव होने लगा तो लोग बांध टूटने की अफवाह से भयाक्रांत रहे तथा दिन भर लोग सड़क व बांधों पर जमे रहे.
लखीसराय : किऊल व हरुहर में भी उफान: जिले में बाढ़ का कहर जारी है़ रविवार की रात को हुई भारी बारिश ने इसमें और भी इजाफा कर दिया़ बारिश की वजह से किऊल व हरुहर नदी में उफान आ गया है़ इस वजह से बाढ़ की स्थिति और विकराल हो गयी है. नदियों के किनारे बसे लोगों को आसपास के ऊंचे इलाके में शरण लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है़ गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र से होकर गुजरने वाले एनएच-80 पर भी जगह-जगह बाढ़ का पानी पार होने लगा है़
एनएच-80 पर हृदनबीघा गांव के पास पुल के बाढ़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद डीएम, एसपी व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सोमवार को पुल का निरीक्षण किया तथा इसके बचाव से संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया़ बाढ़ से बड़हिया नगर परिषद के आधा दर्जन से अधिक वार्ड प्रभावित हैं. वहीं बड़हिया, पिपरिया, सूर्यगढ़ा एवं सदर प्रखंड के दो दर्जन से अधिक पंचायतों के 86 गांव के लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश हैं. बड़हिया में एक व्यक्ति की बाढ़ के पानी में डूबने मौत हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement