19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यदि बारिश हुई, तो डूबेगा शहर

गंगा से सटे शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ता ही जा रहा है पानी लोगों की परेशानी बढ़ी, सड़ांध बदबू से सो नहीं पा रहे बाढ़ पीड़ित मुहल्ले के लोग नगर निगम क्षेत्र साकम के सभी लोगों ने सगे-संबंधियों के यहां लिया शरण भागलपुर : यदि बारिश हुई, तो शहर के विभिन्न मुहल्ले में […]

गंगा से सटे शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ता ही जा रहा है पानी

लोगों की परेशानी बढ़ी, सड़ांध बदबू से सो नहीं पा रहे बाढ़ पीड़ित मुहल्ले के लोग
नगर निगम क्षेत्र साकम के सभी लोगों ने सगे-संबंधियों के यहां लिया शरण
भागलपुर : यदि बारिश हुई, तो शहर के विभिन्न मुहल्ले में भी जल-जमाव की परेशानी बढ़ जायेगी. पूरा शहर बजबजाने लगेगा. चूंकि पहले से ही शहर के बड़े नाले का पानी स्थिर हो चुका है. ऐसे में यदि बारिश होती है, तो शहर के पानी की निकासी नहीं हो सकेगी और शहर में जल जमाव की परेशानी कई दिनों तक एक समान हो जायेगी. पहले से ही गंगा से सटे मुहल्ले में सैकड़ों घर में गंगा का पानी घुस चुका है. चाहे बुनकर बहुल क्षेत्र अहमदनगर हो, मदनीनगर हो या शहर के मध्य क्षेत्र कसबा गोलाघाट हो, सखीचंद घाट हो, बूढ़ानाथ का निचला क्षेत्र हो, जोगसर घाट, दीपनगर घाट हो,
मानिक सरकार घाट हो,आदमपुर बैंक कॉलोनी हो, कोयलाघाट हो या खिरनी घाट ही क्यों नहीं हो. हरेक जगह लोग परेशान हैं. पानी के बीच पानी के लिए तरस रहे हैं.
कसबा गोलाघाट में डूबे 50 घर : नया बाजार के समीप कसबा गोलाघाट में 50 घरों में गंगा का पानी घुस चुका है. यहां के अरुण सिंह, विजय चौधरी, मिथिलेश सिंह, लाली देवी, नरेंद्र सिंह ने बताया कि 2013 में भी गंगा में जल स्तर बढ़ने पर घर में पानी घुसा था. रास्ते पर कमर भर पानी है. लोगों का घर से निकलना और घर आना मुश्किल हो रहा है. जिन्हें दो मंजिला है, वे ऊपर जाकर रह रहे हैं. नहीं तो छत पर तंबू लगाकर रह रहे हैं.
सखीचंद घाट पुल से आना-जान हुआ बंद : सखीचंद घाट से बूढ़ानाथ क्षेत्र की ओर जाने के लिए पुल है. पुल के नीचे पानी भरने पर लोगों ने आना-जाना बंद कर दिया है. लोगों का कहना है कि पुल कमजोर है. दोनों ओर बेरिकेडिंग भी कमजोर है. इससे लोगों को आने-जाने में डर लग रहा है.
जहरीले जीव-जन्तु व महामारी का भय : गंगा से सटे मुहल्ले के लोगों के बीच जहरीले जीव-जन्तु एवं महामारी का भय बढ़ गया है. चूंकि नाला में भरे गंदे पानी से सड़ांध बदबू चहुंओर फैल रही है. नगर निगम क्षेत्र के साकम में जल जमाव से लोग पहले से ही अपना घर छोड़ कर दूसरे स्थानों पर आशियाना बनाये हुए हैं. इसके अलावा शहर के विश्वविद्यालय लालबाग हॉस्टल, सखीचंद घाट, बूढ़ानाथ, दीपनगर, जोगसर, मानिक सरकार घाट, आदमपुर घाट, खिरनी घाट, कोयला घाट आदि के किनारे बसे मुहल्ले के लोग सड़ांध बदबू व जहरीले-जीव जंतु से परेशान हैं.
आदमपुर क्षेत्र में सीएमएस हाई स्कूल मैदान में जलजमाव से युवाओं काे खासा परेशानी हो रही है. वे शाम को खेल नहीं पा रहे, तो सुबह बुजुर्ग व महिलाएं टहल नहीं पा रही हैं. गंदे पानी के जमाव से सड़ांध बदबू फैल रही है. इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिवक्ता आरएम भादुड़ी ने बताया कि हथिया नाला में पानी स्थिर हो चुका है. इससे शहर का पानी बाहर नहीं हो पा रहा है. इसमें खासकर रात्रि में जहरीले जीव-जंतु का भय बढ़ गया है. वहीं सखीचंद घाट के बमबम ठाकुर बताते हैं कि घाट किनारे जानवरो के मरने से बदबू आ रही है. इससे घर में रात्रि में सोना दूभर हो रहा है.
मानिक सरकार घाट स्थित घरों में घुसा बाढ़ का पानी.
बैंक कॉलोनी में रास्ते पर बह रही गंदगी
आदमपुर बैंक कॉलोनी से मानिक सरकार घाट तक रास्ते पर नाले का पानी बह रहा है. इसमें कीचड़ के साथ गंदगी बह रही है. इसके अलावा मृत कुत्ता व बिल्ली नाले से बहकर रास्ते पर ठहर गये हैं. चारों ओर बदबू फैल रही है.
जहां-जहां गंदा पानी जमा है, ब्लिचिंग पाउडर की छिड़काव की तैयारी चल रही है. बाढ़ पीड़ितों के शिविर
में पानी का टैंकर भेजा जा रहा है. चलंत शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. टिल्हा कोठी, महाशय ड्योढ़ी, टीएनबी कॉलेजिएट में भी सुविधाएं दी जा रही है.
महेश प्रसाद, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें