31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को राहुल व नमो के बीच का मसला बनाने की कोशिश

भागलपुर: कांग्रेस और भाजपा की कोशिश चल रही है कि आगामी लोक सभा चुनाव को देसी-विदेशी पूंजीपति पक्षधर, जनविरोधी नीतियों व विकास मॉडल को बदलने के संघर्ष के बजाय नेता बदलने का संघर्ष बना दिया जाये. चुनाव को राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच का मसला बनाने की कोशिश चल रही है. यह जनता […]

भागलपुर: कांग्रेस और भाजपा की कोशिश चल रही है कि आगामी लोक सभा चुनाव को देसी-विदेशी पूंजीपति पक्षधर, जनविरोधी नीतियों व विकास मॉडल को बदलने के संघर्ष के बजाय नेता बदलने का संघर्ष बना दिया जाये.

चुनाव को राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच का मसला बनाने की कोशिश चल रही है. यह जनता व जनतंत्र के लिए खतरनाक है. उक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा ने बुधवार को भाकपा माले की ओर से स्टेशन चौक पर आयोजित जन संवाद अभियान में कही.

जिला सचिव रिंकु ने कहा कि भाकपा माले आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के मुद्दों पर जनता की एकजुटता बनाने व जन राजनीतिक दावेदारी बुलंद करने के लिए अभियान रत है. जन संघर्ष की शुरुआत 30 जनवरी को डीएम के समक्ष प्रदर्शन, 31 जनवरी को नवगछिया अनुमंडल एवं एक फरवरी को कहलगांव अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जन प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर बीरबल यादव, धर्मेद्र कुमार, प्रकाश यादव, सुरेश साह, सुशील रजक, अमर, पूनम देवी, राजीव शर्मा, सुखन तांती, जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें