विषहरी पूजा समाप्त होने के बाद इस हत्याकांड में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है. वरीय पुलिस अधिकारी ने पहले ही कह दिया है कि सूरज शर्मा के बयान और पुष्टि बयान में जो भी कॉमन नाम आयेंगे उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जायेगा. कुछ लोगों से पूछताछ की जा सकती है.
जयकिशन हत्याकांड का उद्भेदन करने और इसमें शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए आइजी ने एसएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम बनायी थी. एसएसपी इस हत्याकांड की जांच में प्रगति को लेकर रोजाना अपने अधीनस्थ अधिकारी से बात कर रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं. टीम में सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, कोतवाली इंस्पेक्टर और केस के आइओ पंकज कुमार सिंह और केस के सहायक आइओ कोतवाली थाना के एसआइ दिलशाद शामिल हैं.