19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में खतरे के निशान से गंगा 22 सेमी ऊपर

भागलपुर : भागलपुर में गंगा का जलस्तर मंगलवार को खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर ऊपर चला गया है. बुधवार शाम तक और छह सेंटीमीटर बढ़ने की प्रबल संभावना है. भागलपुर में 33.68 मीटर खतरे का निशान निर्धारित है. 22 सेंटीमीटर बढ़ने से जलस्तर 33.90 मीटर पर पहुंच चुका है और गंगा ऊफनाने लगी है. […]

भागलपुर : भागलपुर में गंगा का जलस्तर मंगलवार को खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर ऊपर चला गया है. बुधवार शाम तक और छह सेंटीमीटर बढ़ने की प्रबल संभावना है. भागलपुर में 33.68 मीटर खतरे का निशान निर्धारित है. 22 सेंटीमीटर बढ़ने से जलस्तर 33.90 मीटर पर पहुंच चुका है और गंगा ऊफनाने लगी है.

गंगा का जलस्तर केंद्रीय जल आयोग की यह रिपोर्ट के अनुसार कहलगांव में भी 62 सेंटीमीटर व साहिबगंज में 101 सेंटीमीटर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर गंगा बहने लगी है. मुंगेर में खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर जलस्तर नीचे था. बुधवार को मुंगेर में सुबह आठ बजे तक दो सेंटीमीटर जलस्तर में कमी होने की संभावना है. कहलगांव में बुधवार रात 10 बजे तक 22 सेंटीमीटर और साहिबगंज में रात अाठ बजे तक 18 सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि की संभावना है.

इधर, कोसी नदी की बात करें, तो इसका जलस्तर मंगलवार सुबह छह बजे बलतारा व कुरसेला में खतरे के निशान से 17 व 61 सेंटीमीटर ऊपर था. इसके जलस्तर में बुधवार सुबह छह बजे तक बलतारा में 22 सेंटीमीटर की कमी होने, जबकि कुरसेला में 17 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना बनी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार सुबह तक बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण वर्षा होने की संभावना है. इस रिपोर्ट पर जलसंसाधन विभाग ने बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सुरक्षित रहने का दावा किया है.
गंगा जलस्तर के खतरे का निशान
भागलपुर : 33.68 मीटर
सुलतानगंज : 32.50
मुंगेर (कष्टहरनी घाट) : 39.33 मीटर
मुंगेर (डकरानाला) : 37.58
कहलगांव : 31.09 मीटर
खरीक (राघोपुर) : 32.80 मीटर
वर्तमान में गंगा का जलस्तर (मंगलवार सुबह छह बजे)
भागलपुर : 33.90 मीटर
सुलतानगंज : 32.50
मुंगेर (कष्टहरनी घाट) : 38.98 मीटर
कहलगांव : 32.33 मीटर
खरीक (राघोपुर) : 33.90 मीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें