23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी प्लस थ्री भवन का नक्शा निगम की बेवसाइट पर होगा अपलोड

भागलपुर: शहरी क्षेत्र में तीन मंजिला और उससे ऊंचे बननेवाले भवनों पर शिकंजा कसने जा रहा है. अब जी/एस प्लस थ्री (11 मीटर) और इससे अधिक ऊंचे भवनों का नक्शा नगर निगम की बेवसाइट पर अपलोड होगा. अपलोड किये नक्शे में भवन से संबंधित सारी जानकारी देनी होगी. इसको लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान […]

भागलपुर: शहरी क्षेत्र में तीन मंजिला और उससे ऊंचे बननेवाले भवनों पर शिकंजा कसने जा रहा है. अब जी/एस प्लस थ्री (11 मीटर) और इससे अधिक ऊंचे भवनों का नक्शा नगर निगम की बेवसाइट पर अपलोड होगा. अपलोड किये नक्शे में भवन से संबंधित सारी जानकारी देनी होगी.

इसको लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने गुरुवार को भागलपुर के नगर आयुक्त को पत्र भेजा है. भेजे गये पत्र में प्रधान सचिव ने जी/एस प्लस थ्री और इससे ऊपर के तल्ले के भवनों के सभी स्वीकृत नक्शों और भविष्य में उक्त श्रेणी के भवनों की स्वीकृति के उपरांत नक्शों की प्रति को निगम की बेवसाइट पर डालना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा है कि नक्शा पास करने वाले निगम के अधिकारी का नाम पंजीयन संख्या के साथ दिया जाये और अपलोड करते समय नक्शा का स्वीकृति आदेश और तारीख भी देना सुनिश्चित करें. उन्होंने हाल के वर्ष में शामिल होने वाले नक्शा को भी अपलोड करने का निर्देश दिया है.

अब तक एक भी नक्शा नहीं किया गया अपलोड : नक्शा को निगम के बेवसाइट पर अपलोड करने के आदेश के पहले जितने भी नक्शे पास किये गये हैं उनमें से एक को भी बेवसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. इस नक्शे को अपलोड करने के पीछे निगम का मानना है कि वेबसाइट पर नक्शा अपलोड करने से इस पर नजर रखी जा सकेगी कि ऐसे भवनों के मालिक निगम को समय पर होल्डिंग टैक्स चुका रहे हैं या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें