28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 थाना क्षेत्रों में शराब का निर्माण व बिक्री

प्रभात एक्सक्लूसिव भागलपुर : राज्य में अप्रैल में पूर्ण शराबबंदी लागू हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन के लिए पूर्ण शराबबंदी पहली प्राथमिकता है. इसके बावजूद जिले के 18 थाना क्षेत्रों में शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना है. स्पेशल ब्रांच के एसपी ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिख 18 थाना क्षेत्रों.. . इसकी सूचना […]

प्रभात एक्सक्लूसिव

भागलपुर : राज्य में अप्रैल में पूर्ण शराबबंदी लागू हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन के लिए पूर्ण शराबबंदी पहली प्राथमिकता है. इसके बावजूद जिले के 18 थाना क्षेत्रों में शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना है. स्पेशल ब्रांच के एसपी ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिख
18 थाना क्षेत्रों..
.
इसकी सूचना दी है. स्पेशल ब्रांच के एसपी के पत्र के साथ उन सभी 18 थानाें के उन जगहों का नाम भी है जहां शराब के बिक्री की सूचना है.
कैसे हो रहा कारोबार, बड़ा सवाल
जिले के 18 थाना क्षेत्रों में शराब का निर्माण और बिक्री की सूचना स्पेशल ब्रांच तक पहुंची तो इसमें बड़ा सवाल यह है कि इतनी जगहों पर यह अवैध कारोबार कैसे चल रहा. अगर ऐसा हो रहा तो पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं. एक तरफ शराबबंदी को इतनी सख्ती से लागू करने की बात हो रही और दूसरी तरफ इस तरह की लापरवाही क्यों. स्पेशल ब्रांच के एसपी के पत्र में यह भी लिखा गया है कि नाथनगर बाजार में दुकानों पर भी शराब उपलब्ध करायी जा रही है.
स्पेशल ब्रांच के एसपी ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिख दी जानकारी
इन थानों में विभिन्न जगहों पर हो रहा शराब का कारोबार
इशीपुर बाराहाट – जगरनाथपुर, संथाली टोला, मणीपुर, सबैया, छोटी मेहंदी, पक्का पुल, कुसालपुर, गोखला के बगल में मोहवी आदि.
शिवनारायणपुर – लौंगाय संथाली टोला, रामपुर
बुद्धुचक थाना – गोहट्टा (गोड़ी टोला)
एकचारी थाना – ख्वासपुर, विशनपुर
कहलगांव थाना – मकससपुर(शाहटोला)
रसलपुर थाना – धनौरा, संथाली टोला, चाय टोला, पहाड़िया टोला
अंतीचक थाना – कुतुंबपुर चंडीपुर
सन्हौला थाना – ताड़र (हरिजन टोला), महेशपुर बिंद टोला
अमडंडा थाना – सिलहन, खजुरिया, कोझा धुरियानी
सनोखर थाना – धुआवै
लोदीपुर थाना – विक्रम स्थल, अगरपुर, लोदीपुर
सबौर थाना – सुल्तानपुर भिट्ठी, विक्रम स्थल, ममलखा
गोराडीह थाना – विक्रम स्थल, गोराडीह बाजार
हबीबपुर थाना – करोड़ी बाजार, दीवान पोखर
नाथनगर थाना – पासी टोला, दुकान पर भी
इशाकचक – पासी टोला
मोजाहिदपुर/बबरगंज थाना – वारसलीगंज चौक, वारसलीगंज मवि के पीछे पासी टोला में
आदमपुर थाना – शंकर टॉकिज रोड पासी टोला
स्पेशल ब्रांच से आये पत्र में विभिन्न थानाें के जिन जगहों पर शराब के निर्माण और बिक्री का उल्लेख किया गया है मैंने थानाध्यक्षों को निर्देश देकर उन जगहों पर छापेमारी करायी है. कुछ जगहों के बारे में सूचना सही थी और वहां शराब पकड़ा भी गया है. आगे भी इन जगहों के साथ ही दूसरी जगहों पर भी शराब के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें